scriptगौरी लंकेश की हत्या पर लालू यादव के ट्वीट से मचा बवाल, तो उस वक्त क्यों थे चुप ? | lalu condemnation of the murder of gauri lankesh jdu asked why he was silent during rajdev | Patrika News
राजनीति

गौरी लंकेश की हत्या पर लालू यादव के ट्वीट से मचा बवाल, तो उस वक्त क्यों थे चुप ?

लालू यादव के इस ट्वीट के बाद आलोचनाएं भी शुरू हो गई।

नई दिल्लीSep 06, 2017 / 06:59 pm

Prashant Jha

gauri lankesh murder , gauri lankesh, lalu yadav
नई दिल्ली: बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीति भी तेज हो गई है। देश के अलग अलग हिस्सों में हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की है। राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्वीट किया। लालू प्रसाद ने गौरी लंकेश की हत्या पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘एक जानी मानी पत्रकार और दक्षिणपंथीय राजनीति की आलोचक गौरी लंकेश को आज न्यू इंडिया में हमेशा के लिए चुप करा दिया गया। असहमतियों के लिए यह सबसे बुरा वक्त है। निर्भीक पत्रकार को श्रद्धांजलि।’

आलोचनाएं भी हुई शुरू
लालू यादव के इस ट्वीट के बाद आलोचनाएं भी शुरू हो गई। लालू यादव के ट्वीट के बाद जदयू नेता ने पलटवार करते हुए रिट्विट किया। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जब राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की तब लालू यादव ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साध ली।
लालू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान लालू यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर संवेदना जाहिर करते हुए लालू ने कहा कि, ‘पत्रकारों के लिए एक आवश्यक सूचना न्यू इंडिया में प्रश्न ना पूछें। जान भी जा सकती है। खामोशी बनाए रखें। मन की बात सुनें, अपनी नहीं, आलमपनाह की।’

जगह जगह हुए प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिल्ली में भी गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन हुए। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित कियाय़ देश के अधिकांश राजनीतिक दल के नेताओं ने इसकी निन्दा की।
शहाबुद्दीन मुद्दे पर चुप रहे लालू
गौरतलब है कि सीबीआई ने हिंदुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन और उनके अन्य सहयोगियों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की थी। सीवान में एक सभा को संबोधित करने के दौरान लालू यादव ने जेल से शहाबुद्दीन से बातचीत की बात कबूल की थी।

Home / Political / गौरी लंकेश की हत्या पर लालू यादव के ट्वीट से मचा बवाल, तो उस वक्त क्यों थे चुप ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो