scriptलोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया- लोकतंत्र का उत्सव आ गया | Lok Sabha Election 2019 PM Narendra Modi first reaction on general election | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया- लोकतंत्र का उत्सव आ गया

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे।
11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव, 23 मई को मतगणना
लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ लोग करेंगे मतदान

Mar 10, 2019 / 08:17 pm

Chandra Prakash

Narendra Modi

लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया- लोकतंत्र का उत्सव आ गया

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के तारीखों के ऐलान के साथ ही देश की राजनीतिक पार्टियों को अग्निपरीक्षा शुरु हो चुकी है। चुनावी कार्यक्रम के ऐलान होने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार ट्विट किए हैं। पीएम ने देश की सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव की शुभकामनाएं दी हैं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1104721852658724864?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐतिहासिक साबित होगा चुनाव: पीएम

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि लोकतंत्र का उत्सव, मतलब की चुनावों का मौसम गया। मैं आशा करता हूं कि यह चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवा मतदाताओं से भारी संख्या में आगे बढ़कर वोट करने की अपील करता हूं।

लोकसभा चुनाव में पहली बार होंगी ये खास बातें, 39 दिन में तय होगा देश का सियासी भविष्य

https://twitter.com/narendramodi/status/1104723275190394889?ref_src=twsrc%5Etfw

5 साल में असंभव हुआ संभव: मोदी

एक अन्य ट्विट में पीएम ने कहा कि 130 करोड़ भारतवासियों के आशीर्वाद और भागीदारी के साथ पिछले 5 वर्षों में वो काम संभव हो गए, जिन्हें अबतक असंभव समझा जाता था। 2019 का चुनाव भारत के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे। इसके साथ ही बाकि ट्विट में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं को एकबार फिर जनता को याद दिलाने की कोशिश की है।

सात चरण में डाले जाएंगे वोट

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 91 सीटों के लिए (20 राज्यों में) मतदान 11 अप्रैल को, 97 सीटों के लिए (13 राज्य) मतदान 18 अप्रैल को, 115 (14) के लिए 23 अप्रैल को, 51 (सात) के लिए छह मई को, 59 (सात) के लिए मतदान 12 मई को और 59 सीटों (आठ राज्य) के लिए मतदान 19 मई को होगा। इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से अधिक है।

Home / Political / लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया- लोकतंत्र का उत्सव आ गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो