राजनीति

Lok Sabha Elections 2024: मोहन भागवत, नितिन गडकरी समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, महाराष्ट्र में 4 घंटे में 19% मतदान

Lok Sabha Elections 2024 Maharashtra voter Turnout : महाराष्ट्र में पूर्वी विदर्भ की पांच लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

मुंबईApr 19, 2024 / 12:18 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज (19 अप्रैल) महाराष्ट्र की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक (अनुसूचित जाति), भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति) शामिल है। भीषण गर्मी के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 19.17 फीसदी मतदान हुआ।
केंद्रीय मंत्री व नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने अपने परिवार के साथ नागपुर में वोट डाला. नितिन गडकरी ने कहा, “हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है…मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा…”
गडकरी से पहले आज सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मोहन भागवत ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।
लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा, “मतदान करना हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है। शत-प्रतिशत मतदान होना चाहिए। इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने नागपुर में अपना मतदान किया। मतदान करने के बाद फडणवीस ने कहा, “लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है। अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करें।”
वहीँ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में कोराडी ग्राम पंचायत कार्यालय मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाला।

अजित पवार गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में परिवार समेत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
जबकि, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भंडारा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पटोले ने मतदान करने के बाद कहा, ”बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं… पीएम मोदी का इंजन फेल हो गया है और लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार चाहते हैं… मुझे विश्वास है कि यहां (विदर्भ) की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और एमवीए गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे…”

संबंधित विषय:

Home / Political / Lok Sabha Elections 2024: मोहन भागवत, नितिन गडकरी समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, महाराष्ट्र में 4 घंटे में 19% मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.