scriptलोकसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म | Loksabha Election Congress CEC meeting at Sonia Gandhi's residence for Discussion on Candidate | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा
कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची
छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा की सीटों पर चर्चा

नई दिल्लीMar 16, 2019 / 11:17 pm

Chandra Prakash

Congress CEC meeting

लोकसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी के आवास पर CEC की बैठक, 4 राज्य के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए माथापच्ची कर रही हैं। इसी कड़ी में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की चल रही बैठक खत्म हो गई। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए। हालांकि इस बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।

लोकसभा चुनाव से खतरे में गोवा सरकार, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

चार राज्यों के प्रमुख बैठक में शामिल

प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए CEC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , एम रामचंद्रन, पीएल पुनिया, रमेश चेनितल्ला, जनार्दन द्विवेदी और भूपेश बघेल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अपने आंतरिक सर्वे और रिपोर्टों के आधार पर उम्मीदवारों का नाम तय करेगी।

छत्तीसगढ़ में तय है प्रत्याशियों के नाम

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने स्तर पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर राहुल को सौंप चुके हैं।

Home / Political / लोकसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो