scriptमल्लिकार्जुन खड़गे : सीएम रहते हुए PM Modi ने लिखित में MSP की वकालत की थी, अब क्यों नहीं दे रहे | Mallikarjun Kharge: While CM, PM Modi advocated MSP in writing, why not giving now | Patrika News
राजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे : सीएम रहते हुए PM Modi ने लिखित में MSP की वकालत की थी, अब क्यों नहीं दे रहे

गुजरात के सीएम रहते हुए मोदी ने लिखित में एमएसपी की पैरवी की थी।
पीएम को चाहिए कि वो किसानों को लिखित में एमएसपी दें।

नई दिल्लीFeb 08, 2021 / 02:44 pm

Dhirendra

mallikarjun khadge

एमएसपी पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर साधा निशाना।

नई दिल्ली। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी लिखित में चाहते हैं तो वो दे क्यों नहीं देते।
https://twitter.com/AHindinews/status/1358695399347822592?ref_src=twsrc%5Etfw
तब पीएम ने खुद की थी लिखित में एमएसपी की पैरवी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जब पीएम मोदी साहब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कमेटी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ही लिखित में कहा था कि किसानों को एमएसपी लिखित में मिलनी चाहिए। आज वे क्यों नहीं दे रहे हैं।
कानून वापस ले केंद्र सरकार

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही आंदोलन वापस होगा। पीएम एमपी और एमएलए से पेंशन छोड़ने की अपील करें। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनना किसानों के लिए फायदेमंद होगा।

Home / Political / मल्लिकार्जुन खड़गे : सीएम रहते हुए PM Modi ने लिखित में MSP की वकालत की थी, अब क्यों नहीं दे रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो