scriptमाल्या केसः कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जेटली की चुप्पी और CBI-SBI की सुस्ती पर उठाए सवाल | Mallya Case: Congress slams Arun Jaitley for his silence | Patrika News
राजनीति

माल्या केसः कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जेटली की चुप्पी और CBI-SBI की सुस्ती पर उठाए सवाल

माल्या का बयान सामने आने के बाद से ही जेटली बैकफुट पर आ गए थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात रखी जिसके बाद माल्या ने भी सफाई दी थी।

नई दिल्लीSep 14, 2018 / 07:52 pm

प्रीतीश गुप्ता

d

माल्या केसः कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जेटली की चुप्पी और CBI-SBI की सुस्ती पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के एक बयान से भारत की सियासत में एक बार फिर जबर्दस्त तहलका मच गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीब ढाई साल तक चुप रहने पर भी सवाल उठाए। साथ ही माल्या को लोन देने वाले भारतीय स्टेट बैंक और जांच में जुटी सीबीआई पर भी ढिलाई बरतने के आरोप लगाए। उन्होंने पूछा कि सरकार में कौन है जो बैंकों और एजेंसियों पर कार्रवाई ना करने के लिए दबाव बना रहा था? उल्लेखनीय है कि माल्या का बयान सामने आने के बाद से ही जेटली बैकफुट पर आ गए थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात रखी जिसके बाद माल्या ने भी सफाई दी थी।
यौन प्रताड़नाः पर्यावरणविद आरके पचौरी के खिलाफ तय होंगे आरोप, साकेत कोर्ट ने दिया आदेश

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए ये मुद्दे

कांग्रेस ने कहा, ‘1 मार्च 2016 को माल्या की जेटली से मुलाकात हुई और अगले ही वह देश से फरार हो गया। वित्तमंत्री की रहस्यमयी चुप्पी उनके इस मामले में उनके कबूलनामे की ओर इशारा करती है। पूरे मामले को देखकर ऐसा लगता है कि सीबीआई और ईडी समेत देश की तमाम एजेंसियां माल्या को भगाने में लगी थीं।’
यह भी पढ़ेंः पांच बार मेघालय के मुख्यमंत्री रहे लपांग ने कांग्रेस छोड़ी, बोले- बुजुर्गों की हो रही अनदेखी

सीसीटीवी फुटेज जारी ना करने पर भी उठे सवाल

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने 1 मार्च 2016 को वित्तमंत्री जेटली और भगोड़े माल्या को संसद भवन में काफी देर तक बातचीत करते देखा। पीएल पूनिया ने कहा कि सरकार सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जारी करे ताकि सच सामने आ सके। पूनिया ने यहां तक कहा कि अगर वो गलत साबित होते हैं तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। आखिर क्यों अब तक सरकार ने सीसीटीवी की फुटेज जारी नहीं की?’

Home / Political / माल्या केसः कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जेटली की चुप्पी और CBI-SBI की सुस्ती पर उठाए सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो