राजनीति

ममता बनर्जी का दावा: मेरा फोन टैप किया गया, मेरे पास सबूत है

ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उनका फोन टैप किया गया
ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पास इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत मौजूद है
बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडियाकर्मियों से कहा कि मेरा फोन टैप किया गया

Nov 03, 2019 / 12:42 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उनका फोन टैप किया गया और उनके पास इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत मौजूद है। बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडियाकर्मियों से कहा कि मेरा फोन टैप किया गया, मुझे पता है। चूंकि मुझे जानकारी मिली है, इसलिए मेरे पास सबूत है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मामले को केंद्र के साथ उठाएंगी? बनर्जी ने कहा, “वहां उठाने के लिए क्या है? सरकार को तो पता है। सरकार ने ही तो कराया है यह।

चंद्रयान-2 से नहीं टूटी इसरो की उम्मीद, विक्रम लैंडर की कार्य योजना पर काम जारी

आपको बता दें कि इससे ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा योजना पीएम-किसान सम्मान निधि पर निशाना साधते हुए कहा था कि इसका लाभ देशभर के किसान उठा रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस योजना पर आपत्ति के कारण प्रदेश में यह योजना अब तक लागू नहीं हो पाई है।

दिल्ली: प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई राजधानी की आबोहवा, हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात

शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम-किसान योजना के आलोचक थे, मगर बाद में उन्होंने अपना विचार बदला और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिलाने के लिए मोदी की योजना को स्वीकार कर लिया। लेकिन ममता बनर्जी इस योजना की मुखर आलोचक बनी हुई हैं, इसलिए वह अपने राज्य में इसे लागू होने देने के पक्ष में नहीं हैं।

Home / Political / ममता बनर्जी का दावा: मेरा फोन टैप किया गया, मेरे पास सबूत है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.