नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2020 08:36:39 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। बीजेपी के चाणक्य और देश के गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल के चुनावी रण में पांव रखते ही ममत बनर्जी को बड़ा झटका दे दिया। शाह के बंगाल पहुंचते ही टीएमसी के 7 नेता बीजेपी में शामिल हो गए। साथ ही कांग्रेंस, सीपीआई और सीपीआईएम के एक-एक नेता ने भी बीजेपी को ज्वाइन किया। बीजेपी ने टीएमसी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत हासिल की है। इसकी एक और वजह यह भी है कि इन 10 नेताओं में टीएमसी के सुवेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होगा ममता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी पार्टी के बड़े नेताओं में होने के साथ-साथ चुनाव के दौरान ममता के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे।