scriptMamta suffer huge loss after Shah reached Bengal, have to face defeat! | अमित शाह के बंगाल पहुंचते ही ममता बनर्जी को हुआ बड़ा नुकसान, करना पड़ सकता है हार सामना! | Patrika News

अमित शाह के बंगाल पहुंचते ही ममता बनर्जी को हुआ बड़ा नुकसान, करना पड़ सकता है हार सामना!

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2020 08:36:39 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • अमित शाह की मेगा रैली में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी समेत कई टीएमसी और दूसरी पार्टियों के नेता
  • 7 टीएमसी, 1-1 कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम नेताओं ने की बीजीपी की सदस्यता ग्रहण

Mamta suffer huge loss after Shah reached Bengal, have to face defeat!
Mamta suffer huge loss after Shah reached Bengal, have to face defeat!

नई दिल्ली। बीजेपी के चाणक्य और देश के गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल के चुनावी रण में पांव रखते ही ममत बनर्जी को बड़ा झटका दे दिया। शाह के बंगाल पहुंचते ही टीएमसी के 7 नेता बीजेपी में शामिल हो गए। साथ ही कांग्रेंस, सीपीआई और सीपीआईएम के एक-एक नेता ने भी बीजेपी को ज्वाइन किया। बीजेपी ने टीएमसी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत हासिल की है। इसकी एक और वजह यह भी है कि इन 10 नेताओं में टीएमसी के सुवेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होगा ममता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी पार्टी के बड़े नेताओं में होने के साथ-साथ चुनाव के दौरान ममता के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.