scriptकश्मीरी पंडितों के लिए शारदापीठ कॉरिडोर की मांग हुई तेज, महबूबा ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी | Mehbooba Mufti Write to latter PM Modi for opening of Sharda Peeth pilgrimage in Pakistan Occupied Kashmir | Patrika News
राजनीति

कश्मीरी पंडितों के लिए शारदापीठ कॉरिडोर की मांग हुई तेज, महबूबा ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर जमीन पर ये सब कुछ होता है तो निश्चित तौर पर यह करतारपुर कॉरिडोर की तरह ऐतिहासिक कदम होगा।

Dec 01, 2018 / 05:48 pm

Kapil Tiwari

Narendra modi and mehbooba Mufti

Narendra modi and mehbooba Mufti

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता खुल जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शारदा पीठ का मुद्दा उठा दिया है। शनिवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे से संबंधित एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने पीओके में स्थिति शारदा पीठ को कश्मीरी पंडितों के लिए खोलने की मांग की है। महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि भारत सरकार करतारपुर कॉरिडोर के बाद शारदा पीठ को लेकर इमरान खान से बात करे।

शारदापीठ कॉरिडोर से एक-दूसरे के करीब आएंगे भारत-पाकिस्तान

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को भी ये मांग की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो शारदा पीठ मुद्दे को लेकर कश्मीरी पंडितों से मिली हैं, उन्हें उम्मीद है कि मोदी जी शारदा पीठ के मामले को पाकिस्तान के साथ उठाएंगे। अगर जमीन पर ये सब कुछ होता है तो निश्चित तौर पर यह करतारपुर कॉरिडोर की तरह ऐतिहासिक कदम होगा। इस कदम के जरिए भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के करीब आएंगे।

महबूबा मुफ्ती को होगा सियासी फायदा!

महबूबा मुफ्ती ने इस मांग के साथ ही एक तरह से हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठाई है, जिसका कहीं ना कहीं सियासी फायदा भी पीडीपी को हो सकता है। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को हरी झंडी मिलने से पहले ही कश्मीरी पंडित शारदा पीठ कॉरिडोर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब महबूबा मुफ्ती ने इस मांग को पीएम मोदी के सामने रखा है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1068830144087842816?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या लिखा है चिट्ठी में?

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि मैं आपको करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को हरी झंडी देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद देती हूं, क्योंकि इस कदम से दोनों देशों की आवाम के बीच शांति का माहौल स्थापित होगा। महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा है कि हमारी पार्टी हमेशा से दोनों देशों के लोगों के आपस में कॉन्टैक्ट रहने के समर्थन में रही है। इस दिशा में आपको एक और अहम कदम उठाना चाहिए, शारदापीठ पाक अधिकृत कश्मीर में हमारे कश्मीरी पंडितों का एक पवित्र स्थल है, जिसके लिए भी कॉरिडोर का निर्माण किए जाने पर विचार होना चाहिए।
इस चिट्ठी के साथ ही महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे और उनकी सरकार इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगी।

क्या है शरदापीठ

यह एक प्राचीन शारदा मंदिर है, जिसे सारदा और सरादा भी कहा जाता है। नीलम घाटी में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आज भी पुरातन मंदिर के अवशेष मिलते हैं। यह स्थान मुजफ्फराबाद से 160 किलोमीटर की दूरी पर लाइन ऑफ कंट्रोल के छोटे से गांव शारदी या सारदी में स्थित है। यहां नीलम नदी मधुमति और सरगुन की धारा में मिलती है। कश्मीरी पंडितों की लंबे समय से ये मांग चली आ रही है कि उन्हें भी धार्मिक तीर्थयात्रा के लिए शारदापीठ जाने का अवसम मिले। शारदापीठ को कश्मीरी पंडितों की प्रमुख देवी भी कहा जाता है।

Home / Political / कश्मीरी पंडितों के लिए शारदापीठ कॉरिडोर की मांग हुई तेज, महबूबा ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो