राजनीति

मॉब लिंचिंग मामले में महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘ऐसे तो किसी दिन रेप भी जायज ठहराया जाएगा’

केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि किसी के खाने को लेकर मॉब लिंचिंग को जायज ठहराया जा सकता है तो फिर इस हिसाब से किसी दिन रेप को भी जायज ठहराया जाएगा।

नई दिल्लीJul 25, 2018 / 04:30 pm

Patrika Desk

मॉब लिंचिंग मामले में महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘ऐसे तो किसी दिन रेप भी जायज ठहराया जाएगा’

श्रीनगर। मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा किसी की हत्या कर देना) को लेकर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेहद सख्त टिप्पणी की है। केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि किसी के खाने को लेकर मॉब लिंचिंग को जायज ठहराया जा सकता है तो फिर इस हिसाब से किसी दिन रेप को भी जायज ठहराया जाएगा। उन्होंने यह टिप्पणी एक ट्वीट के माध्यम से की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि क्या हम ऐसे ही भारत की कल्पना करते हैं।
इंद्रेश के बयान पर पलटवार था महबूबा का ट्वीट

माना जा रहा है कि महबूबा का यह बयान संघ के दिग्गज और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार के बयान पर पलटवार था। गौरतलब है कि अलवर में हुए रकबर हत्याकांड के बाद टिप्पणी करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अगर लोग गो-हत्या के पाप से मुक्त हो जाएं तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी रूक जाएंगी। इसी तरह के बयान दक्षिण पंथी विचारधारा से जुड़े कई राजनेताओं ने भी की थी। हालांकि इंद्रेश ने साथ ही यह भी कहा था कि भीड़ की तरफ से की जाने वाली हिंसा को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मॉब लिंचिंग का मतलब…

दिल्ली से सटे दादरी के बिसाहड़ा गांव में बीफ रखने के शक में एक शख्स की हत्या किए जाने के बाद से मॉब लिंचिंग का सिलसिला सुर्खियों में है। इसके बाद गो-तस्करी करने और बीफ खाने के आरोप में कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जाता रहा है। हालांकि मॉब लिंचिंग का मतलब सिर्फ गाय से जुड़े मामलों में हत्या किए जाने से नहीं है। इसमें सामूहिक रूप से की जाने वाली इस तरह की सभी हत्याएं मॉब लिंचिंग के ही दायरे में है।
भारत-युगांडा में चार अहम समझौते, पीएम मोदी ने देश को कैंसर थेरेपी मशीन की भेंट

Home / Political / मॉब लिंचिंग मामले में महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘ऐसे तो किसी दिन रेप भी जायज ठहराया जाएगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.