राजनीति

जम्मू-कश्मीर: महबूबा सरकार में सोमवार को नए मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, पीडीपी के विधायक नहीं बनेंगे मंत्री

सोमवार को महबूबा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों को राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाई जाएगी।

नई दिल्लीApr 29, 2018 / 09:02 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली । कठुआ गैंगरेप के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत में मचे घमासान के बाद सोमवार को महबूबा सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रही है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. बोहरा ने महबूबा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के अलावा मंत्रियों, अन्य विधायकों और मीडिया को औपचारिक तौर पर निमंत्रण भेजा है। बता दें कि सोमवार को महबूबा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों को राज्यपाल राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाएंगे।

पीडीपी से कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल

आपको बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी से किसी नए चेहरे को मंत्रि-परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ हीं वित्तमंत्री हसीब द्राबू के निकाले जाने के बाद से रिक्त एक पद को अब सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों से नहीं भरा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है।

कठुआ मामले में आरोपी के वकील का बयान: ‘जिहादी मुख्यमंत्री हैं महबूबा मुफ्ती’

किन-किन विधायकों को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

गौरतलब है कि मंत्री पद के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता, सुखनंदन चौधरी, शक्ति परिहार, राजेश जसरोता और रविंदर रैना के नामों पर चर्चा चल रही है। जबकि भाजपा के राज्यमंत्री सुनील शर्मा को पद्दोनति करते हुए कैबिनेट का दर्जा दिया जा सकता है। आपको बता दें कि कठुआ गैंगरैैप के बाद गठबंधन सरकार में मची खलबली के बीच भाजपा के सभी 9 मंत्रियों ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कथित तौर पर गैंगरेप के आरोपियों के समर्थन में आने वाले भाजपा कोटे के दो मंत्रियों से इस्तीफा मांगा था।

लव-सेक्स के बाद सिपाही ने छात्रा को दिया धोखा , BJP विधायक के गनर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Home / Political / जम्मू-कश्मीर: महबूबा सरकार में सोमवार को नए मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, पीडीपी के विधायक नहीं बनेंगे मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.