राजनीति

गोवा: मंत्री पद पाने के लिए BJP विधायक की नई पैंतरे बाजी, कहा- मुझे कचरा मंत्री ही बना दीजिए

Michael lobo बनना जाहते हैं Garbage minister
CM Pramod Sawant से किया कचरा मंत्री बनाने का आग्रह
Sawant ने lobo से सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने का वादा किया था

नई दिल्लीJun 21, 2019 / 08:48 pm

Shivani Singh

गोवा: मंत्री पद पाने के लिए BJP विधायक की नई पैंतरे बाजी, कहा- मुझे कचरा मंत्री ही बना दीजिए

नई दिल्ली। मंत्री पद पाने के लिए बेकरार विधानसभा उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विधायक माइकल लोबो ( Michael Lobo ) ने नया पैंतरा आजमाया है। माइक लोबो ने शुक्रवार को गोवा सीएम प्रमोद सावंत से आग्रह किया कि वह उन्हें तटीय राज्य के कचरा निपटाने की समस्या को हल करने के लिए उन्हें ‘कचरा मंत्री’ के रूप में नियुक्त कर दें। बता दें कि पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री सावंत ने विधायक लोबो से वादा किया था कि वह उन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देंगे।

यह भी पढ़ें

ऑपरेशन बंदर से लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग की धूम तक आज की 10 बड़ी खबरें

मीडिया से बात करते हुए लोबो ने कहा कि गोवा को समुद्र तट पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। ऐसी स्थिति में कचरे के ढेर के लिए उचित निपटान तंत्र की कमी राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती है। लोबो ने कहा, ‘पिछले 25 वर्षों से कितने ही विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने कचरे के मुद्दे को हल करने के अपने प्रयासों के तहत दुनिया की यात्रा की। लेकिन वापस आने पर उन्होंने कुछ नहीं किया।’

यह भी पढ़ें

केरल सीएम पिनराई विजयन: कुछ लोग जानबूझकर योग को धर्म से जोड़ रहे हैं, जो गलत है

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘अब कचरे का एक मंत्रालय होना चाहिए। कई तरह के मंत्रालय हैं, लेकिन कोई भी कचरा मंत्रालय नहीं है। ऐसा इसलिए कि सुनने में यह खराब लगता है। कोई भी कचरा मंत्री नहीं बनना चाहता, लेकिन मैं तैयार हूं।’

Home / Political / गोवा: मंत्री पद पाने के लिए BJP विधायक की नई पैंतरे बाजी, कहा- मुझे कचरा मंत्री ही बना दीजिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.