scriptअभिनेत्री से राजनेता बनी सुमालता अंबरीश का बड़ा बयान, कहा-महिलाओं से आधा सदन भरा देखना चाहूंगी | mp sumalatha want to see half Parliament full of womens | Patrika News
राजनीति

अभिनेत्री से राजनेता बनी सुमालता अंबरीश का बड़ा बयान, कहा-महिलाओं से आधा सदन भरा देखना चाहूंगी

Karnataka की मांड्या सीट से सांसद है Sumalatha
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता lok Sabha Election
HD Kumarswami के बेटे के खिलाफ लड़ा था लोकसभा चुनाव

 

नई दिल्लीJun 23, 2019 / 09:43 pm

Shivani Singh

 sumalatha

नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली महिला सांसद होने का इतिहास रचने वालीं अभिनेत्री से राजनेता बनी सुमालता अंबरीश ( Sumalatha Ambareesh ) ने सदन में 50 प्रतिशत महिलाओं को देखने की ख्वाहिश जताई है। कर्नाटक की मांड्या सीट से सांसद सुमालता ने कहा, ‘हमने लोकसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के बारे में बहुत बहस की है। लेकिन 50 फीसदी क्यों नहीं? मैं सदन में आधी महिला सदस्यों को देखना पसंद करूंगी।’

बिना किसी दबाव के करूंगी काम

 

sumalatha

सदन ( parliament ) में अपने पहले दिन की तुलना स्कूल या कॉलेज के पहले दिन से करते हुए उन्होंने कहा कि वह सदन की औपचारिकताओं से परिचित होना सीख रही हैं। सांसद ने कहा कि एक निर्दलीय होने के नाते उनके सामने कई चुनौतियां हैं। लेकिन यह उन्हें एक विशेष पार्टी से बंधकर उसकी हर बात मानने के बोझ से मुक्त भी करता है। उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव के उठा सकती हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद मुद्दों को उठाने की बात करते हुए सुमालता ने कहा कि झीलों का पुनरुद्धार उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान देखा कि कई झीलें सूख गई हैं। महिलाओं को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी भरने के लिए कई मील पैदल चलना पड़ता है। मैं पहले ही जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर चुकी हूं और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।’

किसानों के मुद्दों ( farmer issue ) को प्राथमिकता

farmer

उन्होंने कहा, ‘मांड्या गन्ना उत्पादक क्षेत्र है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। मैं इस मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाना चाहती हूं। कनेक्टिविटी और सड़क बुनियादी ढांचे भी चिंता का एक विषय है जिस ओर मैं सरकार को ध्यान दिलाना चाहूंगी।’

राजनीति में ऐसे हुई एंट्री

 

sumalatha

सुमालता ने बताया कि राजनीति में उनका आना संयोगवश हुआ। उनके पति कन्नड़ अभिनेता-राजनेता अंबरीश का पिछले साल निधन हो गया था। उन्होंने बताया , ‘ उनके पति ने इस निर्वाचन क्षेत्र की देखरेख की थी। उनके समर्थकों ने उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भाग लिया, जो मुझे छू गया। तभी मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। मैंने जीत या हार की परवाह नहीं की। मुझे बस अपने पति की याद का सम्मान करना था।’

मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ लड़ा चुनाव

kumarswamy

बता दें कि सुमालता के पति कांग्रेसी नेता थे, इसलिए उन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के साथ गठबंधन होने के चलते मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ( h d kumarswamy ) के बेटे निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारने का फैसला किया। सुमालता ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा थी। यह जीत के लिए एक लंबी लड़ाई थी। संसदीय क्षेत्र के आठ विधायक भी राज्य के सत्ताधारी दल से थे। मेरे खिलाफ एक जबरदस्त अभियान चलाया गया और मुझे बाहरी शख्स कहा गया था।’ आपको बता दें कि सुमालता पेशे से एक अदाकारा। उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।

Home / Political / अभिनेत्री से राजनेता बनी सुमालता अंबरीश का बड़ा बयान, कहा-महिलाओं से आधा सदन भरा देखना चाहूंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो