scriptराइट टू डिस्कनेक्टः अगर संसद में पास हो गया यह बिल, तो ऑफिस के बाद नहीं होगी कोई टेंशन | NCP MP Supriya Sule introduce Right to disconnect bill in Lok Sabha | Patrika News

राइट टू डिस्कनेक्टः अगर संसद में पास हो गया यह बिल, तो ऑफिस के बाद नहीं होगी कोई टेंशन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2019 05:21:23 pm

कर्मचारियों को काम के तनाव से मुक्ति दिलाना और कार्य-निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए लोकसभा में एक अनोखा बिल पेश किया गया है।

strees

Health tips in hindi – बार-बार घड़ी देखने से बचें, तनाव दूर होगा

नई दिल्ली। कर्मचारियों को काम के तनाव से मुक्ति दिलाना और कार्य-निजी जीवन में संतुलन बनाना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि इसे आसान बनाने के लिए एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में एक अनोखा बिल पेश किया है। इसका नाम राइट टू डिस्कनेक्ट (Right to disconnect) है और यह कार्यालय का वक्त खत्म होने के बाद कर्मचारियों को अधिकारियों-नियोक्ताओं के फोन कॉल, टेक्स्ट और ई-मेल का जवाब ना देने का अधिकार देता है।
क्या है इस बिल की खासियत

कई देशों में लागू है ऐसा नियम

इस विधेयक के लागू होने में संशय बरकरार

यों तो पहली ही नजर में यह बिल कर्मचारियों को अपनी ओर पूरी तरह से आकर्षित करने वाला है, लेकिन इसके लागू होने में संशय बरकरार है। इसकी वजह यह है कि यह विधेयक एक प्राइवेट मेंबर बिल है। संसद में 1970 के बाद से अब तक कोई भी प्राइवेट मेंबर बिल कानून का रूप नहीं ले सका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो