राजनीति

देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मैं राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि 

देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। रामनाथ कोविंद को 66 % वोट मिले हैं। यानी 7 लाख 2 हज़ार 44 वोट मिले हैं। थोड़ी देर में औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Jul 20, 2017 / 05:25 pm

Prashant Jha

Rashtrapati chunav ramnath kovind

नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। रामनाथ कोविंद को 66 % वोट मिले हैं। यानी 7 लाख 2 हज़ार 44 वोट मिले हैं। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने वोट देने वाले लोगों का आभार जताया। रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं गरीबों का प्रतिनिधि हूं। उन्होंने कहा कि गरीबी से उठकर राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति बनूंगा। मैं देश की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह भावुक क्षण है। रामनाथ कोविंद ने अपने प्रतिद्विंदी मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं दी। 



पीएम मोदी ने दी बधाई
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रामनाथ कोविंद के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। 

Home / Political / देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मैं राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.