scriptट्विटर पर एक महिला ने दी मोदी को हंसने की सलाह, पीएम ने दिया स्माइली इमोजी के साथ जवाब | pm modi reply to woman with smiley emoji | Patrika News
राजनीति

ट्विटर पर एक महिला ने दी मोदी को हंसने की सलाह, पीएम ने दिया स्माइली इमोजी के साथ जवाब

पीएम मोदी ने ट्विटर पर कई लोगों को जवाब दिया।

नई दिल्लीJul 22, 2018 / 01:03 pm

Saif Ur Rehman

PM

ट्विटर पर एक महिला ने दी मोदी को हंसने की सलाह, पीएम ने दिया स्माइली इमोजी के साथ जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशलमीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ट्विटर पर काफी बड़ी संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग हैं। पीएम मोदी ट्वीटर पर जनता से संवाद स्थापित करने के लिए रविवार को लोगों के सवालों के जवाब भी दिए ( रिप्लाइ ) करना शुरू किया। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के बाद मोदी सरकार को लगातार बधाइयां मिल रही , वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पीएम मोदी को सलाह भी दे रहे हैं।
रवांडा की ऐतिहासिक यात्रा पर 200 गाय देंगे पीएम मोदी, दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भी होंगे शामिल


महिला ने दी और मुस्कुराने की सलाह
ज्यादातर गंभीर मुद्रा में रहने वाले पीएम मोदी को ट्विटर पर आलोचना होती है तो कभी सलाह भी मिलती है। ट्विटर एक महिला ने पीएम मोदी को मुस्कुराने की सलाह दी। जिसका जवाब में पीएम ने स्माइली इमोजी के साथ दिया। शिल्पी अग्रवाल नाम की यूजर ने पीएम को और ज्यादा मुस्कुराने की सलाह दी। पीएम ने स्माइली के साथ रिप्लाइ करते हुआ लिखा कि पॉइंट टेकन :)।
https://twitter.com/narendramodi/status/1020870914966261760?ref_src=twsrc%5Etfw
अनुभव के दादा के निधन पर जताया शोक

पीएम ने एक फैन जवाब देते हुए उनके दादा की मौत पर शोक जताया। अनुभव चतुर्वेदी नाम के यूजर ने पीएम को किए गए ट्वीट में लिखा था कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनके भाषण से उन्हें अपने दादा की याद आ गई जिनका पिछले दिनों निधन हो गया। अनुभव ने लिखा कि वह और उनके दादा पीएम मोदी के भाषणों को साथ में देखा करते थे।
https://twitter.com/narendramodi/status/1020870676738125825?ref_src=twsrc%5Etfw
125 करोड़ भारतीयों की दुआ ही उनकी ताकत: पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने गणेश शंकर नाम के यूजर को जवाब भी दिया। गणेश ने लिखा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक भाषण देने के बाद अगले दिन 12 बजे पीएम शाहजहांपुर में किसानों को संबोधित करते दिखे। 60-70 की उम्र में भी पीएम मोदी पर थकान नहीं दिखती। इसका जवाब देते हुए पीएम ने लिखा कि 125 करोड़ भारतीयों की दुआ ही उनकी शक्ति है और उनका पूरा समय देश के लिए है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1020871445327511552?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं स्वच्छता अभियान पर एक बच्ची के लिए निंबध की भी पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए उसे बधाई दी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1020870056941694976?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / ट्विटर पर एक महिला ने दी मोदी को हंसने की सलाह, पीएम ने दिया स्माइली इमोजी के साथ जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो