scriptपीएम मोदी पुरुलिया में बोले, ममता दीदी का सम्मान करता हूं, उनका थप्‍पड़ भी आशीर्वाद बन जाएगा | PM Modi says in Purulia respecting Mamta Didi I will bear slap for her dignity | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी पुरुलिया में बोले, ममता दीदी का सम्मान करता हूं, उनका थप्‍पड़ भी आशीर्वाद बन जाएगा

बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता पर साधा निशाना
विपक्षी पार्टियों को पीएम मोदी ने बताया महामिलावटियों का गठजोड़
पीएम ने कहा मैं उन्‍हें ममता दीदी कहता हूं और आदर करता हूं

May 09, 2019 / 03:27 pm

Dhirendra

Pm Modi Interacts With Pmo Staff Post Lok Sabha Election Result
नई दिल्‍ली। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी का सम्‍मान करता हूं। उनके लिए मैं थप्‍पड़ भी खा लूंगा। उन्‍होंने लोगों से कहा कि मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने एक जनसभा में कहा है कि वो मोदी को थप्‍पड़ मारना चाहती हैं। लेकिन मैं कहता हूं, वो मेरी ममता दीदी हैं। मैं, आपको दीदी कहता हूं। आपका आदर करता हूं। आपका थप्‍पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा। इसलिए मैं वो भी खालूंगा।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी लड़ाई चरम पर पहुंच गया है। सियासी जंग के छठे चरण में गुरुवार को कुछ देर पहले बंगाल के बांकुरा में पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्‍होंने एक जनसभा में कहा कि वह देश के पीएम को पीएम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीएम मोदी ने टीएमसी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ममता दीदी ने पहले सत्ता के नशे में बंगाल को बर्बाद किया, अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुली हैं। इस बार वो ऐसा सत्‍ता जाने के डर से ऐसा कर रही हैं
संविधान का अपमान करने पर उतारू हैं दीदी

उन्‍होंने कहा कि दीदी देश के संविधान का अपमान कर रही हैं। वह देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनको पाकिस्‍तान के पीएम को पीएम मानने में गर्व का अनुभव होता है। पीएम ने लोगों से कहा कि जब पश्चिम बंगाल में फानी तूफान आया था तो मैंने दीदी से इस तूफान से हुए बर्बादी को लेकर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने अपने अहंकार के कारण पीएम से बात करना उचित नहीं समझा। जब हमारी सरकार ने बंगाल के अधिकारियों को सूचना देकर राहत कार्य को लेकर बैठक करने की सूचना दी तो उन्‍होंने बैठक आयोजित करने से इनकार कर दिया।

Home / Political / पीएम मोदी पुरुलिया में बोले, ममता दीदी का सम्मान करता हूं, उनका थप्‍पड़ भी आशीर्वाद बन जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो