scriptसूरत में बोले PM माेदी, जन सहयोग के बिना नहीं चल सकता देश, जनता की मेहनत आैर सेवा से ही संचालन संभव | PM Modi says India was built by the service and hard work of its people | Patrika News
राजनीति

सूरत में बोले PM माेदी, जन सहयोग के बिना नहीं चल सकता देश, जनता की मेहनत आैर सेवा से ही संचालन संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जनता के सहयोग के बगैर नहीं चल सकता। इसे केवल सरकार नहीं चला सकती।

Apr 17, 2017 / 02:00 pm

Abhishek Pareek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समस्त देशवासियों से अपनी कड़ी मेहनत के जरिये देश सेवा करने की अपील करते हुए कहा कि भारत जनता के सहयोग के बगैर नहीं चल सकता। इसे केवल सरकार नहीं चला सकती। 
मोदी ने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे राष्ट्र को न तो सरकारों, राजाओं और नेताओं ने बनाया है और न ही वे इसका संचालन कर सकते हैं। इसका संचालन केवल जनता की कड़ी मेहनत व सेवा से ही संभव है।’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में हमेशा से सेवा की संस्कृति रही है, लेकिन स्वतंत्रता के बाद धीरे-धीरे यह समाप्त होती चली गई। मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद से लोग चाहने लगे कि सरकार ही सबकुछ करे, लेकिन यह हमारे राष्ट्र की संस्कृति नहीं थी।’ 
मोदी ने कहा, ‘हमारा राष्ट्र हमारी सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पर बना है।’ उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में कई धर्मशालाएं, कुएं, गौशालाएं और पुस्तकालय आदि सरकार ने नहीं, बल्कि यहां के लोगों ने बनवाए हैं।
मेगा रोड शो: 11 किमी लम्बे रोड शो में मोदी की एक झलक पाने सड़कों पर उमड़ा हुजूम

मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद से (सामूहिक जिम्मेदारी की) भावना कम होती चली गई। लेकिन अब फिर से हम उस भावना को पैदा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और लोग अब फिर से देश और इसकी जनता के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।’
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले पीएम मोदी-कष्ट में मुस्लिम बहनें, हमें समाधान करना चाहिए

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 550 बिस्तरों वाला किरण सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया, जिसका निर्माण 400 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।

Home / Political / सूरत में बोले PM माेदी, जन सहयोग के बिना नहीं चल सकता देश, जनता की मेहनत आैर सेवा से ही संचालन संभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो