राजनीति

बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले बवाल, पुलिस मांग रही परमिशन के पेपर

धर्मतल्ला में अमित शाह का रोड शो
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी
सोमवार को अमित शाह की तीन रैलियां हुई थी रद्द

नई दिल्लीMay 14, 2019 / 02:05 pm

Kaushlendra Pathak

बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले बवाल, पुलिस मांग रही परमिशन के पेपर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) की आखिरी लड़ाई लड़ने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, पश्चिम बंगाल ( West Bangal ) में भारतीय जनता पार्टी ( BJP )के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) की रैली से पहले सभास्थल पर पुलिस के पहुंचने से बवाल शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस परमिशन के पेपर्स मांग रही है।
पढ़ें- मणिशंकर ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन! मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान को ठहराया सही

‘शाह की रैली में अड़ंगा’

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कोलकाता के धर्मतल्ला में अमित शाह का रोड शो है। रोड शो के बाद अमित शाह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस बाबत भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि मंगलवार को धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से मनिकातल्ला के विवेकानंद हाउस तक रोड शो निकालेंगे। लेकिन, उससे पहले ही वहां बवाल शुरू हो गया है। कोलकाता पुलिस सभास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस स्टेज परमिश की कॉपी मांग रही है और पेपर न देने पर मंच को तोड़ने को कहा है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर अड़े हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया , अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है. अमित शाह जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊडस्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया है. ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी?’
पढ़ें- 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी BJP, मोदी के सामने कौन है बताएं- राजनाथ

 

https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सोमवार को अमित शाह की रैली हुई थी रद्द

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में वह कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया कि वे आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं। अब देखना यह है कि शाह को रोड शो के लिए परमिशन मिलती है या फिर जिस तरह सोमवार को उनकी रैली रद्द कर दी गई उसी तरह इसे भी स्थगित कर दिया जाएगा।
 

 

Home / Political / बंगाल में अमित शाह की रैली से पहले बवाल, पुलिस मांग रही परमिशन के पेपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.