scriptरेवाड़ी गैंगरेप मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट, प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी स्वीकार नहीं | Rahul Gandhi Attack on Pm modi Silence on Rewari Gang Rape case | Patrika News
राजनीति

रेवाड़ी गैंगरेप मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट, प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी स्वीकार नहीं

रेवाड़ी गैंगरेप केस को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा भी मांगा है।

Sep 18, 2018 / 04:20 pm

Kapil Tiwari

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। हरियाणा के रेवाड़ी में सीबीएसई टॉपर के साथ गैंगरेप के मामले में अब जमकर सियासत भी हो रही है। जहां एक तरफ राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा मांग रहे हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर पीएम मोदी से इस मामले पर अपने चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा है कि देश में ऐसी शर्मनाक घटना हुई और प्रधानमंत्री जी चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट कहा, “भारतीयों से शर्म से सिर झुका लेना चाहिए क्योंकि फिर एक बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है। उस सरकार पर शर्म आनी चाहिए जिसके शासन में भारती की महिलाएं असुरक्षित हो और बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं।”

देश के कई हिस्सों में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि रेवाड़ी मामले को लेकर सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। पूरे देश में इस घटना को लेकर नाराजगी है। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक मेधावी छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की को लिफ्ट देकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। हैरानी वाली बात ये है कि लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों में एक सेना का जवान भी निकला है। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद एक मुख्य आरोपी निशु को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी जगह पर राहुल शर्मा को नया एसपी बनाया गया है। वहीं, इस सामूहिक बलात्कार कांड में कार्रवाई में कथित देरी को लेकर एक महिला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1041976553356357632?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / रेवाड़ी गैंगरेप मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट, प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी स्वीकार नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो