राजनीति

Rahul Gandhi birthday: 50 वर्ष के हुए राहुल गांधी, कांग्रेस बांट रही 50 लाख फूड पैकेट्स और PPE Kits

राहुल गांधी ने जन्मदिन ( Rahul Gandhi birthday ) के मौके पर किसी भी प्रकार का आयोजन ना करने के लिए कहा।
भारत-चीन के बीच तनाव ( india-china dispute ) और कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के चलते लिया फैसला।
पार्टी ( congress party ) पूरे देश में गरीबों को भोजन पैकेट ( food packets ) और कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट-मास्क ( PPE kits ) बांटेगी।

Rahul Gandhi birthday Congress leader turns 50 today.jpg

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi birthday ) आज यानी शुक्रवार को 50 वर्ष के हो गए हैं। हालांकि कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) और लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प ( india-china dispute ) के दौरान भारतीय सेना के 20 शहीद जवानों के मद्देनजर वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। कांग्रेस ( congress party ) ने इस मौके पर देश भर में कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट-मास्क ( PPE kits ) और गरीबों के बीच 50 लाख फूड पैकेट ( food packets ) बांटने करने का फैसला किया है।
अब चीन की एक भी गलती पर भारत करेगा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल, IBG-TC नहीं देंगे कोई मौका

कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को एक जारी एक बयान के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपने सहयोगियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह सोमवार रात चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद 20 भारतीय सैनिकों और कोरोना महामारी के चलते लोगों के सामने आने वाली असाधारण कठिनाइयों को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने कथित तौर पर अपनी राज्य और जिला इकाइयों से शुक्रवार को किसी भी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करने के लिए कहा है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ( KC Venugopal ) ने सिफारिश की है कि पार्टी के सदस्यों को समारोहों से बचना चाहिए और इसके बजाय कोशिश करनी चाहिए और जरूरतमंद लोगों को अधिक सहायता और राहत प्रदान की जाए।
https://twitter.com/INCSandesh/status/1273664073998061568?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा, “केक काटने, नारे लगाने और बैनर लगाने सहित सभी प्रकार के समारोहों को जमीनी स्तर तक टाला जाना चाहिए। देश भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौन धारण करना चाहिए और सैनिकों के सम्मान में दो मिनट की प्रार्थना करनी चाहिए।” वेणुगोपाल ने इस कठिन समय के दौरान लोगों के दुख-दर्द कम करने के लिए गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई चलाने की वकालत की।
कोरोना वायरस विस्फोट रोकने के लिए एक साथ 11,000 जानवरों को मारने की तैयारी

कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया शुक्रवार को पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस बीच युवा कांग्रेस कोरोना NYAY किट को लोगों के बीच वितरित करेगा। इस संबंध में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरीश रंजन पांडे ने कहा, “राहुल गांधी का विचार है कि इस मुश्किल वक्त में गरीब लोगों की मदद और हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाए।”
राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई शुक्रवार से ‘सेवा सप्ताह’ आयोजित करेगी। युवा कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने कहा कि ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए गरीबों और प्रवासियों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों को अंजाम देंगे।

Home / Political / Rahul Gandhi birthday: 50 वर्ष के हुए राहुल गांधी, कांग्रेस बांट रही 50 लाख फूड पैकेट्स और PPE Kits

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.