नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 08:09:29 pm
Anil Kumar
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खेल बजट में कटौती और ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों के इनाम की राशि का जिक्र करते इंस्टाग्राम पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘‘खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक़ भी मिलना चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती। फ़ोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!’’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लगातार हमलावर रहने वाले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से निशाना साधा है। टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों से फोन पर पीएम मोदी के बात करने को लेकर राहुल ने कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने कहा कि ओलंपिक में मेडल विजेता खिलाड़ियों से फोन कॉल करने का वीडिया बहुत हो गया अब सभी खिलाड़ियों को इनाम देने का समय है।