scriptRahul Gandhi  ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – न जवान, न किसान, उद्योगपति मित्र ही भगवान | Rahul Gandhi targeted the center, said - neither young man nor farmer, industrialist friend only God | Patrika News
राजनीति

Rahul Gandhi  ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – न जवान, न किसान, उद्योगपति मित्र ही भगवान

राहुल गांधी ने पीएम पर लगाए गंभीर आरोप।
कहा – पीएम मोदी लगातार जनता की उपेक्षा कर रहे हैं।

नई दिल्लीFeb 08, 2021 / 10:47 am

Dhirendra

rahul gandhi

राहुल गांधी मानते हैं कि पीएम मोदी के लिए तीन से चार उद्योगपति ही सबकुछ हैं।

नई दिल्ली। आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2021 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ताजा ट्विट में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि न जवान, न किसान, मोदी सरकार के लिए तीन से चार उद्योगपति मित्र ही भगवान हैं। उन्हीं के सहारे वो देश को चलाना चाहते हैं।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1358619731649990657?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि बजट में कुछ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है। सैनिकों की पेंशन तक में कटौती कर दी गई हैं।

बता दें कि राहुल गांधी केंद्र सरकार के बजट को लेकर लगातार हमालावर रुख अपनाए हुए हैं। इससे पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है।
पहले बताया था एक फीसदी आबादी का बजट

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था और इस बजट को सिर्फ एक प्रतिशत आबादी का बजट बताया थाण् राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि जनता के हाथ में पैसे देने की जरूरत है।

Home / Political / Rahul Gandhi  ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – न जवान, न किसान, उद्योगपति मित्र ही भगवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो