scriptRussia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को ट्वीट कर रखी ये मांग | Rahul Gandhi tweet government and PM Modi about Indian trapped in Ukra | Patrika News
राजनीति

Russia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को ट्वीट कर रखी ये मांग

Russia Ukraine War Update कांग्रेस के राहुल गांधी ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से वापस लाए जा रहे भारतीय छात्रों को लेकर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जानकारी मांगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा सरकार यूक्रेन से कितने छात्रों को लेकर आई और वहां पर अभी कितने फंसे हैं इसकी जानकारी दें।

मेरठMar 03, 2022 / 02:58 pm

Kamta Tripathi

Russia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को टवीट कर रखी ये मांग

Russia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को टवीट कर रखी ये मांग

Russia Ukraine War Update ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का क्रम जारी है। वहीं इसी बीच कांग्रेसी नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र ओर प्रधानमंत्री से जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि और त्रासदी ना हो इसे लिए केंद्र सरकार को बताना होगा। कि कितने छात्रों को यूक्रेन से बचाकर ला चुके हैं। कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान क्या बनाया है। इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी जिम्मेदारी है।

बता दें कि इस समय भी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। जिनको वहां से निकालने का काम भारत सरकार द्वारा तेजी से किया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले तीन—चार दिन से यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वहां की भयावहता के वीडियो और फोटो अपने परिजनों को भेजे हैं। जिसके बाद से विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। जिसमें कहा था कि जबकि प्रधानमंत्री को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की चिंता करनी चाहिए तो वो इस समय यूपी चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढे : Russia Ukraine War Update : यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस का ये ट्वीट एमपी कांग्रेस ने किया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही राहुल गांधी ने अब ट्वीट कर भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है। वहीं कांग्रेसी प्रवक्ता अभिमन्यू त्यागी का कहना है कि भाजपा सरकार को जो काम पहले करना चाहिए था। वह अब कर रही है। अभिमन्यू ने कहा कि अगर भाजपा सरकार पहले से चौकन्नी होती तो यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मारे गए दो भारतीय छात्रों की मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।

Home / Political / Russia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को ट्वीट कर रखी ये मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो