scriptराहुल गांधी जनता की पसंद से तैयार करेंगे 2019 की चुनावी रणनीति | Rahul Gandhi will make public choice 2019 election strategy | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी जनता की पसंद से तैयार करेंगे 2019 की चुनावी रणनीति

2014 में मिली करारी हार से सीख लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को दो टूक कह दिया है कि जनता की पसंद के आधार पर पार्टी का रोडमैप तैयार होगा।

Sep 24, 2018 / 01:26 pm

Dhirendra

rahul

राहुल गांधी जनता की पसंद से तैयार करेंगे 2019 की चुनावी रणनीति

नई दिल्‍ली। मिशन 2019 को राहुल गांधी हर हाल में फतह करना चाहते हैं। यही कारण है कि वो साल 2014 में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को मिली करारी हार से सीख लेते हुए नए सिरे से रणनीति तैयार करने जुटे हैं। ताकि 2019 में पीएम मोदी को हराना संभव हो सके। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष्‍ा अभी से भविष्य की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते रहते हैं। जब भी बैठक होती हैतो राहुल हर बार 2014 की हार क्यों हुई ये सवाल पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से उठाना नहीं भूलते।
अपनी नहीं, जनता की राय बताइए
इस बार हार को जीत में बदलने के लिए किस मुद्दे, नारे और रोडमैप लेकर जनता के बीच में जाएं को लेकर राहुल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। लेकिन बैठकों में जब-जब वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय दी, तो राहुल ने दो-टूक कहा कि आप लोग अपनी पसंद या अपनी राय मत बताइए। जनता क्या पसंद कर रही है, क्या चाहती है, वो बताइए। वरना ये बताइए कि 2014 में बुरी तरह क्यों हारे? अभी तक की बैठकों में तय हुआ है कि पार्टी के नेता अब टाउन हॉल, विश्वविद्यालयों, पंचायतों, वगैरह में जाकर युवाओं, किसानों और आम जनता से छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर चर्चा करेंगे। इसके बाद जनता की पसंद और राय के मद्देनजर ही पार्टी की रणनीति, नारे और रोडमैप तैयार करेंगे।
देशव्‍यापी सर्वे: सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी
पार्टी की पब्लिसिटी कमेटी ने जनता की इच्‍छा को जानने के लिए एक देशव्यापी सर्वे भी कराया है। इस सर्वे के मुताबिक कई बातें सामने आईं हैं। राफेल में भ्रष्टाचार का मुद्दा भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ जा रहा है। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके बाद नंबर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई का है। नोटबंदी के खिलाफ जनता में नाराजगी है, जो पहले नहीं थी। किसानों

Home / Political / राहुल गांधी जनता की पसंद से तैयार करेंगे 2019 की चुनावी रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो