scriptराम माधव का ट्वीट: भाजपा चाहती है जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहे | Ram Madhav tweet: BJP wants governor's rule in Jammu and Kashmir | Patrika News
राजनीति

राम माधव का ट्वीट: भाजपा चाहती है जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहे

राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा चाहती है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहेगा।

Jul 07, 2018 / 04:50 pm

Shivani Singh

Ram Madhav

राम माधव का ट्वीट: भाजपा चाहती है जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहे

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच गठबंध टूटने के बाद वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। वहीं, कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर भाजपा महासचिव राम माधव ने ट्वीट किया है। उन्होंने गठबंधन कर सरकार बनाने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंडः समुद्र किनारे मिलीं लड़खड़ाती ‘टल्ली चिड़ियां’, लोगों ने की शिकायत फिर हुआ इलाज

माधव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम राज्य में शांति, सुशासन और विकास के हित में राज्यपाल शासन लागू रहने देने के पक्ष में हैं।’

 

https://twitter.com/rammadhavbjp/status/1015455344796078080?ref_src=twsrc%5Etfw

माधव का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और इसके सहयोगी, पूर्व अलगाववादी सज्जाद लोन का पीपुल्स कांफ्रेंस पीडीपी में एक राजनीतिक नियंत्रण स्थापित कर इसके बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि पीडीपी के कम से कम पांच विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बयान दिया था।

यह भी पढे़ं-हिमाचल: मानसून कमजोर पड़ने बढ़ा तापमान, 10 जुलाई के बाद होगी बारिश

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर माधव से सवाल पूछा है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर माधव से उन रपटों के बारे में पूछा, जिसमें भाजपा की राज्य इकाई ने यह स्वीकार किया है कि उसने पार्टी के तौर पर पीडीपी को तोड़ने का प्रयास किया।

https://twitter.com/rammadhavbjp?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

अमरीका सरकार ने प्रवासी मां-बाप से अलग किए बच्चों को मिलाने के लिए मांगी और मोहलत

अब्दुल्ला ने माधव और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना मार्गदर्शक दर्शन प्रतीत होता है।” वहीं इसके जवाब में राम माधन ने लिखा, यह ‘सही नहीं’ है। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित ही राज्य इकाई से चर्चा करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि भाजपा घाटी की अन्य पार्टियों में जो कुछ भी हो रहा है, उससे खुद को दूर रखे।’

Home / Political / राम माधव का ट्वीट: भाजपा चाहती है जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो