राजनीति

राजद विधायक ने जैश सरगना मसूद अजहर को कहा ‘साहब’, सियासी गलियारों में हलचल

राजद के विधायक हाजी सुभान ने मसूद अजहर को साहब बता डाला।
राजद विधायक ने जैश सरगना को ‘साहब’ भरे मंच से कहा।
मंच पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

नई दिल्लीMar 31, 2019 / 12:18 pm

Mohit sharma

राजद विधायक ने जैश सरगना मसूद अजहर को कहा ‘साहब’, सियासी गलियारों में हलचल

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के लिए ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर चर्चाओं में रहे राहुल गांधी का मामला अभी तक पूरी तरह शांत नहीं हुआ था कि अब एक और नेता ने नया विवाद खड़ा कर दिया। ताजा मामला बिहार से जुड़ा है। यहां राजद के विधायक हाजी सुभान ने मसूद अजहर को ‘साहब’ बता डाला। यही नहीं राजद विधायक ने जैश सरगना को ‘साहब’ भरे चुनावी मंच से कहा। चौंकाने वाली बात तो यह है कि उस समय मंच पर पार्टी के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

बिहार: पटरी से उतरे छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन के 16 डिब्बे, 4 लोग घायल

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एसडीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, आचार संहिता उल्लंघन की बात पर की बदसलूकी

दरअसल, राजद विधायक हाजी सुभान के बयान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किशनगंज में सभा के दौरान लिया गया है। वीडियो में हाजी सुभान अजहर को ‘साहब’ कहते नजर आ रहे हैं। सुभान ने कहा कि मसूद अजहर को इंटरनैशनल आतंकी मसूद अजहर साहब को घोषित करने से रोकने के लिए चीन ने वीटो लगाया। लेकिन कोई बता सकता है कि अभी तक पीएम मोदी ने चीन के खिलाफ एक भी शब्द बोला है? राजद विधायक ने कहा कि 50 हजार करोड़ की जो सालाना आय चीन के खाते में जा रही है, उसको रोकने के लिए किसी नेता ने कोई कदम उठाया क्या? यह वीडियो 29 मार्च का बताया जा रहा है।

आज मिशन दक्षिण पर राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 3 रैलियों को करेंगे संबोधित

आपको बता दें कि बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट पर मुस्लिमों मतदाताओं का प्रभुत्व है। जेडीयू ने यहां से महमूद अशरफ को टिकट दिया है।

Home / Political / राजद विधायक ने जैश सरगना मसूद अजहर को कहा ‘साहब’, सियासी गलियारों में हलचल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.