scriptPM के बयान पर RSS की प्रतिक्रिया, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में ही राम मंदिर निर्माण की अपेक्षा’ | RSS on Narendra Modi's interview | Patrika News
राजनीति

PM के बयान पर RSS की प्रतिक्रिया, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में ही राम मंदिर निर्माण की अपेक्षा’

राम मंदिर पर पीएम मोदी के बयान पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने प्रतिक्रिया दी है। आरएसएस का कहना है कि लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण की अपेक्षा कर रहे हैं

Jan 02, 2019 / 01:42 pm

Saif Ur Rehman

PM modi

PM के रामंदिर पर अध्यादेश वाले बयान पर RSS की प्रतिक्रिया, ‘लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे हैं

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Issue ) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minsiter Narender Modi ) के बयान के बाद सियासी घमासान तो मच ही गया है। वहीं पीएम मोदी के बयान पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने भी प्रतिक्रिया दी है। आरएसएस का कहना है कि लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण की अपेक्षा कर रहे हैं। संघ ने मोदी के बयान को भाजपा के 1989 के पालमपुर अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुरूप बताया है।
PM मोदी को CM चंद्रबाबू नायडू का चैलेंज, इस मुद्दे पर बहस करने की दी चुनौती

https://twitter.com/RSSorg/status/1080347237589356544?ref_src=twsrc%5Etfw
“मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम”
संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले (Dattatreya Hosabale ) ने पीएम मोदी के राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अध्यादेश पर विचार करने के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि हमें आज का प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम लगता है। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने साक्षात्कार में पुनः स्मरण करना यह भाजपा के पालमपुर अधिवेशन(1989) में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ही है। इस प्रस्ताव में भाजपा ने कहा था की अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर बनाने के लिए परस्पर संवाद से अथवा सुयोग्य क़ानून बनाने (enabling legislation) का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी संभाव्य प्रयास करने का वादा किया है। भारत की जनता ने उनपर विश्वास व्यक्त कर भाजपा को बहुमत दिया है। इस सरकार के कार्यकाल में सरकार वह वादा पूर्ण करें ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है। आरएसएस (RSS Twitter) के ट्वीटर हैंडल से उनके बयान को साझा किया गया। आपको बता दें कि मौजूदा मोदी सरकार का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Political / PM के बयान पर RSS की प्रतिक्रिया, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में ही राम मंदिर निर्माण की अपेक्षा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो