scriptसुरजेवाला का आरोप: पुलवामा की जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते पीएम मोदी, मुजरिमों पर करें निर्णायक कार्रवाई | Surajwala big allegation PM Modi can not escape from responsibility | Patrika News
राजनीति

सुरजेवाला का आरोप: पुलवामा की जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते पीएम मोदी, मुजरिमों पर करें निर्णायक कार्रवाई

जवानों की हत्‍या पर राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा क्‍यों नहीं की?
पुलवामा घटना की जानकारी मिलने के बाद भी घंटों तक चुप रहे
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट एक घंटे देर से पहुंचे

नई दिल्लीFeb 21, 2019 / 05:05 pm

Dhirendra

surjewala

सुरजेवाला का बड़ा आरोप, पुलवामा की जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते पीएम मोदी, मुजरिमों के खिलाफ करें निर्णायक कार्रवाई

नई दिल्‍ली। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा आतंकी हमला हमारे देश की सामूहिक चेतना और अखंडता पर हमला है। 40 साहसी शहीदों के बलिदान पर हर भारतीय अत्यंत व्यथित है। संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सेना व शहीदों के परिवारों के साथ है। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार इस बर्बर आतंकी हमले के मुजरिमों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे। उन्‍होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनैतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।
वाह मोदी जी !
उन्‍होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शहीदों के टुकड़े देश चुन रहा था और सभी सदमें में थे] तब मोदी जी कॉरबेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए अपनी फिल्‍में बनवा रहे थे। वह अपना फोटोशूट करा रहे थे। डिस्‍कवरी टीम के साथ चाय नाश्ता कर रहे थे। उन्‍होंने मोदी जी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि 18 फरवरी के दिन उन्‍होंने कहा था कि पाक से बातचीत का समय खत्‍म हो गया है। अब कार्यवाही होगी। वहीं 20 फरवरी को मोदी जी कहते हैं कि भारत-पाक इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। इस पर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी मई, 2014 से जिस तरह से अपने वादों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं उसी तरह की कोशिश पुलवामा अटैक को लेकर भी कर रहे हैं। अब तो पीएम यह भी कह सकते हैं कि आतंकवाद पोषक पाक का नाम साऊदी अरब के एमबीएस के साथ सांझा बयान में लिखना भूल गए। वाह मोदीजी।
क्यों नहीं घोषित किया राष्ट्रीय शोक?
इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने करने को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने पीएम से पूछा है कि आपने राष्ट्रीय शोक की घोषणा क्‍यों नहीं की। ताकि सरकारी खर्च पर होने वालीं राजनीतिक सभाएं रुक न जाएं। जब शहीदों के शव एयरपोर्ट पर थे, तब झांसी के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी एक घंटा देरी से आए। फिर पहले अपने घर गए सीधे एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। पीएम मोदी के मंत्री शहीदों के शव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। अब मोदी जी दक्षिण कोरिया सैर सपाटे के लिए पहुंच गए हैं।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1098493658649767936?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ModiFailsNationalSecurity?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / सुरजेवाला का आरोप: पुलवामा की जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते पीएम मोदी, मुजरिमों पर करें निर्णायक कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो