scriptक्या रहेगा ओलांद का आज का और 26 जनवरी का कार्यक्रम? | The complete schedule of French President for today and on 26th January | Patrika News
राजनीति

क्या रहेगा ओलांद का आज का और 26 जनवरी का कार्यक्रम?

दोपहर 12 बजे हैदराबाद हाउस में ओलांद के साथ शिष्ट मंडल स्तरीय वार्ता। अहम समझौतों पर होंगे दस्तखत

Jan 25, 2016 / 10:39 am

पुनीत पाराशर

modi with french president

modi with french president

ओलांद का आज का कार्यक्रम
– 25 जनवरी को सुबह दिल्ली के ताज पैलेस होटल में बिजनेस लीडर्स और दूसरे सीइओ के साथ मीटिंग।
– सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में ओलांद को सेरिमोनियल वेलकम।
– 25 जनवरी को सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे।
– दोपहर 12 बजे हैदराबाद हाउस में ओलांद के साथ शिष्ट मंडल स्तरीय वार्ता। अहम समझौतों पर होंगे दस्तखत।
– शाम 4 बजे गुड़गांव में मोदी और ओलांद सोलर एलायंस सेक्रेट्रिएट का करेंगे उद्घाटन। दोनों का होगा भाषण।
– शाम को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
– 67वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्र को करेंगे संबोधित। शाम सात बजे होगा अविभाषण।
– सूत्रों के मुताबिक साढे सात बजे राष्ट्रपति भवन में ओलांद को दिया जाएगा भोज।

26 जनवरी का कार्यक्रम
– सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत करेंगे।
– सुबह 10 बजे गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचेंगे ओलांद।
– दोपहर 12.30 बजे फ्रेंच और भारतीय हस्तियों के साथ प्राइवेट लंच करेंगे।
– राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में एट-होम में शामिल होंगे।
– शाम को 5.30 बजे पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे।

Home / Political / क्या रहेगा ओलांद का आज का और 26 जनवरी का कार्यक्रम?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो