भोपाल

रेलवे ने लिया ‘साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन’ चलाने का निर्णय, यहां देखें शेडुयूल

12 जुलाई से प्रति सोमवार कटरा स्टेशन से रात 10:30 बजे रवाना होकर देर रात 2:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी…

भोपालJul 07, 2021 / 03:32 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। कोरोना संकट काल के बाद रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कन्याकुमारी श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।

ट्रेन (06317) कन्याकुमारी श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 9 जुलाई से प्रति शुक्रवार कन्याकुमारी स्टेशन से दोपहर में 2:15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9 बजे भोपाल श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन (06318) श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से प्रति सोमवार कटरा स्टेशन से रात 10:30 बजे रवाना होकर देर रात 2:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

ये ट्रेन भी चलेगी

वहीं मदुरई-चंडीगढ़ (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन मदुरई से 11 जुलाई से (प्रत्येक रविवार) व गाड़ी संख्या 02688 का संचालन चंडीगढ़ से 16 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार) को किया जाएगा। मदुरई से प्रत्येक रविवार रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर शाम 4.08 बजे पहुंचेगी। वापसी में शुक्रवार सुबह 8.5 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7.50 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.