scriptसौगत राय : किसान आंदोलन का समर्थन करती है टीएमसी, भारत बंद का नहीं | TMC leader Saugata Roy: Our party is in support of Kisan movement, not in favor of Bharat bandh | Patrika News
राजनीति

सौगत राय : किसान आंदोलन का समर्थन करती है टीएमसी, भारत बंद का नहीं

किसान आंदोलन को लेकर टीएमसी नेता ने दिया बड़ा बयान।
सौगत राय ने कहा – भारत बंद पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ।

Dec 07, 2020 / 02:00 pm

Dhirendra

saugat rai

किसान आंदोलन को लेकर टीएमसी नेता ने दिया बड़ा बयान।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में जारी आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। अधिकांश विपक्षी पार्टियां इसके समर्थन में उतर आई हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद सौगत राय ने कहा कि् हमारी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करती है। लेकिन हम भारत बंद कर समर्थन नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए कि भारत बंद पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। टीएमसी नेता के इस बयान के बाद भारत बंद से एक दिन पहले साफ हो गया है कि पंश्चिम बंगाल में भारत बंद का असर ज्यादा नहीं होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1335830326937972737?ref_src=twsrc%5Etfw
ममता बनर्जी ने दिया था समर्थन का भरोसा

बता दें कि एक दिन पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सिंधु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने मोबाइल फोन पर किसान संगठनों के नेताओं से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की काफी देर तक बातचीत कराई थी। ममता बनर्जी ने किसान नेताओं को पार्टी की ओर से समर्थन देने का भरोसा दिया था।

Hindi News/ Political / सौगत राय : किसान आंदोलन का समर्थन करती है टीएमसी, भारत बंद का नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो