राजनीति

उद्धव ठाकरे बोले- बालासाहेब को दी थी जुबान, एक दिन बनेगा शिवसेना का CM

महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे का एक-दो दिन के भीतर ऐलान

Sep 28, 2019 / 02:58 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बात की जानकारी देते हुए शरिवार को कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे का एक दो दिन के भीतर ऐलान कर दिया जाएगा।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के साथ अंतिम दौर की बातचीत हो गई है।

पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने 112वीं जयंती पर भगत सिंह को किया याद

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके।

उन्होंने कहा कि हमारे बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। हालांकि सीट शेयरिंग पर पहले ही फैसला लिया जा चुका था, लेकिन इस बीच पितृपक्ष का मुद्दा सामने आ गया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनका पक्ष केवल पितृ है..और पार्टी के सभी कार्यकर्ता पक्ष हैं।

बांसुरी ने कुछ ऐसे पूरी की मां सुषमा स्वराज की अंतिम इच्छा, जाने क्या चाहती थीं पूर्व विदेश मंत्री

n2.png

अमित शाह ने PM मोदी को दी बधाई, संयुक्त राष्ट्र में भाषण को बताया ऐतिहासिक

इस दौरान शिवसेना प्रमुख ने दोहराया कि उन्होंने बालासाहेब को जुबान दी थी कि महाराष्ट्र में एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।

उन्होंने कहा कि शिवसेना के स्थापना के समय हम स्टार्स के बारे में नहीं सोचा करते थे। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।

 

Home / Political / उद्धव ठाकरे बोले- बालासाहेब को दी थी जुबान, एक दिन बनेगा शिवसेना का CM

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.