scriptसिद्धि हनुमान मंदिर परिसर का होगा कायाकल्प | unanimous decision | Patrika News
रीवा

सिद्धि हनुमान मंदिर परिसर का होगा कायाकल्प

सिद्धि हनुमान मंदिर परिसर का होगा कायाकल्पमऊगंज में श्री सिद्ध हनुमान जी सेवा विकास समिति की आयोजित की गई बैठक

रीवाJul 23, 2019 / 07:30 pm

Anil kumar

unanimous decision

unanimous decision

रीवा/मऊगंज. श्री सिद्ध हनुमान जी सेवा विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् डीएन सिंह की ने की।

सचिव ने पेश किया लेखा जोखा
परिसर में श्री शनिदेव भगवान की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रस्तुत आवेदन पत्र पर निर्णय लिया गया कि श्री शनिदेव जी की मूर्ति श्री सिद्ध हनुमान जी सेवा विकास समिति के संरक्षण में अनुमोदित किया जाता है। एनएच 7 पर निर्मित मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार में आय व्यय का लेखा जोखा सचिव श्यामलाल त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत लेखा जोखा का सर्व सम्मत से अनुमोदित किया गया है। वहीं, समिति के पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष भागवत प्रसाद त्रिपाठी एवं अन्य सभी वर्तमान कमेटी पदाधिकारी गण तीन वर्षों के लिए कार्यरत रहेंगे। जिसमे किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं महसूस की गई क्योंकि वर्तमान कमेटी का कार्य सराहनीय रहा है। वर्ष 2018-19 में दान पेटी से प्राप्त राशि का उपस्थित सदस्यों के समक्ष विवरण लेखा जोखा प्रस्तुत हुआ। मन्दिर प्रांगण की दक्षिणी छोर की दिवार के निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अध्यक्ष एवं सचिव को जानकारी दी गई कि मंदिर के गर्भगृह में लगे चैनल गेट के क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसकी जगह पर स्लाइडिंग गेट लगवाने का निर्णय पारित हुआ है। इसके अलावा मन्दिर परिसर की उत्तरी सीमा पर बने कमरे की छत की सीट छतिग्रस्त सहित कई अन्य कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में डीएन सिंह, रामनिश्चय मिश्र, केशव प्रसाद मिश्र, शीतला प्रसाद, पूर्व पार्षद विश्वनाथ मिश्र, रामयश त्रिपाठी, रामानुज मिश्र, चिंतामणि पाण्डेय, दीनानाथ उपाध्याय, सन्तोष कुमार त्रिपाठी, श्यामलाल त्रिपाठी, गोविंद चौरसिया, तुलसी चौरसिया, दिनकर राल्ही, कौशलेंद्र त्रिपाठी, राजेश रतन राल्ही, शिव प्रसाद गुप्ता, नन्दलाल चौरसिया, रामस्वरूप चौरसिया, दिलीप मिश्र भागीरथी चौरसिया, लक्ष्मी प्रसाद मिश्र, सत्येन्द्र त्रिपाठी, मैथिलेश त्रिपाठी, ओंकार नाथ राल्ही, रामचन्द्र चौरसिया, श्रीनिवास पाण्डेय, शशी शर्मा, हीरामणि पाण्डेय आदि रहे। र्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए। बैठक में स्वामी प्रेमानन्द महाराज जिलाध्यक्ष, अमरनाथ जिला उपाध्यक्ष, बुद्धसेन जिला मंत्री, संजय सहमंत्री, गुड्डू , संतोष बजरंग दल जिला संयोजक, आदर्श, मातृशक्ति की जिला संयोजिका मंजू दीदी, जिला सह संयोजक बृजेश, मिथिलेश , प्रकाज शजी, विजय जी, रामजी, मंगलेश्वर , अनुराग, पुष्पेन्द्र जी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में मिथिलेश को जिला गौरक्षा प्रमुख, मंगलेश्वर को त्योंथर प्रखण्ड मंत्री, अरविंद पटेल हनुमना प्रखण्ड के सह संयोजक, कुलदीप कुशवाहा प्रखण्ड सह संयोजक, शिवम गुपात प्रखण्डा महाविद्यालय प्रमुख, पुष्पेन्द्र जी प्रखण्ड मिलन प्रमुख, प्रकाश सेन को मनगवां प्रखण्ड संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो