भोपाल

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकती हैं गर्भवती महिलाएं

अब 54 हजार गर्भवती महिलाओं का होगा वैक्सीनेशन……

भोपालJul 23, 2021 / 01:39 pm

Ashtha Awasthi

Vaccination

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसके लिए करीब 54 हजार महिलाओं को चिह्नित किया गया है। 11 सेंटर तैयार किए गए हैं जहां ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है। गर्भवती टीकाकरण, नियमित टीकाकरण दिनों (मंगलवार व शुक्रवार) को संचालित एएनसी क्लीनिक में किया जा रहा है।

यहां हो रहा वैक्सीनेशन

सीएचसी बैरसिया, गांधी नगर, कोलार, बैरागढ़, मिलेट्री अस्पताल, सुल्तानिया अस्पताल, आइजीएच, जेपी अस्पताल, कस्तूरबा, एम्स और जेएनएच. भोपाल में सेंटर बनाया गया है। यहां वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन सेंटर पर अतिरिक्त वैक्सीनेशन कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण की व्यवस्था रहेगी।

सेंटर पर रहेगी जांच की सुविधा

बीते दिन ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि वैक्सीन के बाद अगर किसी महिला को साइड इफेक्ट होते हैं वह जांच की सुविधा होगी। इसके साथ ही सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर द्वारा 20 दिन तक वैक्सीनेशन कराने वाली महिलाओं से संपर्क करके स्वास्थ संबंधी जानकारी ली जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.