भोपाल

Weather Update: इन 7 जिलो में होने वाली है तेज बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना

जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम..

भोपालJun 25, 2020 / 04:38 pm

Ashtha Awasthi

Weather Update

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम (Monsoon) बदल रहा है। मंगलवार से सक्रिय हुए मानसून ने बुधवार को पूरे मप्र (Heavy rains) को कवर कर लिया। अब यह ग्वालियर-चंबल संभागों (MP Weather Forecast) में भी पहुंच गया। 16 से 22 जून तक सात दिन यह इंदौर, रायसेन, खजुराहो में अटका था, लेकिन मंगलवार और बुधवार को 48 घंटे में यह पूरे प्रदेश में पहुंच गया। वहीं बात भोपाल शहर की करें तो यहां पर बुधवार दोपहर के बाद से बादलों (Weather Update) का आना-जाना लगा। वहीं गुरुवार को बादलों ने अपना डेरा डाले रखा हालांकि धूप भी रही।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद संभाग और उज्जैन संभागों में बारिश हो सकती है। साथ ही ग्वालियर एवं चंबल संभागों सहित इंदौर में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।

इन जगहों पर जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी 24 घंटों में भोपाल संभागों, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, होशंगाबाद और मंदसौर जिलों में चेतावनी जारी की है। इन सभी जगहों पर तेज बारिश के साथ गरज चमक व बिजली गिरने की संभावना है।

बारिश का आकड़ा

– 7 जिलों में सामान्य से 200 या 300% अधिक बारिश। भोपाल में 351 फीसदी।

– 20 जिलों में सामान्य से 100 % या उससे ज्यादा पानी बरस चुका है।

– 17 जिलों में 50% या उससे अधिक बारिश हो चुकी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.