राजनीति

West Bengal Election 2021: मोदी के रथ को रोकने के लिए ममता का साथ देंगे ये कद्दावर नेता

West Bengal Election 2021 ममता को मिला दिग्गजों का साथ
मोदी के खिलाफ ममता के लिए प्रचार करेंगे चार दलों के कद्दावर नेता
बीजेपी खेमे में बढ़ सकती है चिंता

Mar 15, 2021 / 09:08 am

धीरज शर्मा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिला दिग्गजों का साथ

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों ( West Bengal Assembly Election 2021 ) में मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां मोदी के चेहरे के साथ एक बार फिर बंगाल की सत्ता पर काबिज होने का मन बना रही है, वहीं ममता बनर्जी भी मोदी के रथ को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है।
मोदी की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ममता भी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि उनकी मदद के लिए दिग्गज नेता भी आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः शरद पवार ने की भविष्यवाणी, इन राज्यों में बीजेपी को मिलेगी हार, बस यहां जीतने के आसार

खास तौर पर विपक्षी दलों के कद्दावर नेता अब ममता के लिए मोदी रथ रोकने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं कौन ये कद्दावर जो बन सकते हैं पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता की ताकत।
ममता के लिए एक होंगे विपक्षी दल
ममता बनर्जी की जीत के लिए पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर विपक्षी एकता देखने को मिलेगी। विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज इस चुनाव में ममता के लिए प्रचार करते और वोट मांगते नजर आएंगे।
निश्चित रूप से इस दौरान इनके एजेंडे में केंद्र की बीजेपी सरकार होगी। जिसके विफलताओं को नाकामियों को गिना कर ये नेता वोट बंटोरने की कोशिश करेंगे।

इन दिग्गजों को मिलेगा साथ
ममता को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए अब तीन बड़े दलों के कद्दावर नेताओं ने तैयारी कर ली है। ममता के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की लिस्ट में नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं।
दीदी बनाम दादा
दरअसल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब दीदी बनाम दादा यानी ममता बनाम मोदी पर केंद्रित हो गई है। यही वजह है कि ममता को साथ कई विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है। खास बात यह है कि ये विपक्षी दल कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की बजाय टीएमसी के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
जबकि कांग्रेस और वाम का गठबंधन भी टीएमसी के खिलाफ प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांग रहा है।

इन दलों ने बदला पाला!
दरअसल मोदी या बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की बात आती है तो आमतौर पर सभी विपक्षी दल कांग्रेस के साथ खड़े नजर आते हैं, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल के चुनाव में चार बड़े दलों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
इनमें राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा शामिल हैं। इन चारों दलों को दिग्गज अब ममता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि ये भी एक अहम चुनावी रणनीति हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस-लेफ्ट तो बीजेपी के वोट को तोड़ने में जुटे ही है, ये अन्य दल मिलकर ममता के लिए कुछ वोट बंटोर सकते हैं।
इसका सीधा नुकसान बीजेपी के हिंदू, मुस्लिम वोटरों के छिनने से होगा।

यह भी देखेंः VIDEO: ममता ने कोलकाता में व्हीलचेयर पर किया 5 किलोमीटर लंबा रोड शो, ऐसा था नजारा

इसलिए इन दलों से ममता को उम्मीद
दरअसल बंगाल की सीमा झारखंड और बिहार से लगती है और वहां के लोगों के साथ-साथ वहां रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लुभाने की कोशिश इन पार्टियों के नेताओं के जरिए की जाएगी। यही वजह है कि ममता को राजद के तेजस्वी, सपा के अखिलेश और जेएमएम के हेमंत सोरेन की मौजूदगी या फिर प्रचार का फायदा मिल सकता है।
रही बात शरद पवार की तो उनके जैसा राजनीति का चाणक्य रातों-रात पासा पलटने के लिए काफी है। इसकी बानगी महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बखूबी देखने को मिली।

बीजेपी खेमे में खलबली
निश्चित रूप से ममता को मिल रहे इन दलों के साथ का सीधा असर बीजेपी के खेमे में देखने को मिलेगा। हाल में टीएमसी में शामिल हुए पूर्व बीजेपी नेता और वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी कहीं ना कहीं चिंता बढ़ा सकते हैं।
युवा वोटरों में सेंध
तेजस्वी यादव ने जिस तरह बिहार चुनाव में युवाओं के बीच अपनी पेठ बनाई उससे साबित हो गया है कि चुनाव प्रचार में वे ममता के लिए भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। तेजस्वी ने बिहार में भी सीधे तौर पर ना सिर्फ नीतीश बल्कि मोदी से भी टक्कर ली थी।
इसी तरह अखिलेश भी युवा वोटरों को लुभाने की कोशिश कर सकते हैं।
जबकि शरद पवार और हेमंत की परिपक्व राजनीति ममता के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Hindi News / Political / West Bengal Election 2021: मोदी के रथ को रोकने के लिए ममता का साथ देंगे ये कद्दावर नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.