scriptWest Bengal : कोरोना से विधायक तमोनाश घोष की मौत, CM ममता ने कहा – बेहद दुखद | West Bengal: MLA Tamonaash Ghosh dies from Corona, CM Mamta said - very sad | Patrika News
राजनीति

West Bengal : कोरोना से विधायक तमोनाश घोष की मौत, CM ममता ने कहा – बेहद दुखद

टीएमसी विधायक ह्दय और गुर्दे संबंधी पेरशानियों से भी पीड़ित थे।
ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में शुमार थे तमोनाश घोष।
दक्षिण 24 परगना फाल्टा विधानसभा क्षेत्र से 3 बार के विधायक बने।

नई दिल्लीJun 24, 2020 / 03:41 pm

Dhirendra

Tmc mla

ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में शुमार थे तमोनाश घोष।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus Positive ) से संक्रमित सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष ( TMC MLA Tamonash Ghosh ) का बुधवार को निधन हो गया। वह दक्षिण 24-परगना जिले के विधायक थे। मई में 60 वर्षीय टीएमसी विधायक कोविद-19 पॉजिटिव पाया गया था। तभी से वह अस्पताल में भर्ती थे।
दक्षिण 24 परगना ( South 24 Pargana ) में फाल्टा विधानसभा ( Falta Vidhansabha Seat ) क्षेत्र से 3 बार के विधायक को संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक वह ह्दय और गुर्दे संबंधी पेरशानियों से भी पीड़ित थे।
Devendra Fadnavis : 2 साल पहले BJP सरकार में शामिल होना चाहती थी NCP

पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे तमोनाश घोष

टीएमसी विधायक तमोनाश घोष के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Cm Mamata Banerjee ) ने ट्वीट कर कहा कि मैं बेहद दुखी हूं। फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष तमोनाश आज हमें छोड़कर चले गए। 35 साल से हमारे साथ घोष लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे। अपने सामाजिक कार्यों से उन्होंने बहुत योगदान दिया।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी कमी को पूरा करना कठिन होगा। मैं, उनकी पत्नी झरना, दोनों बेटियों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविद-19 ( Covid-19 ) के कारण 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 580 पहुंच गई। कोरोना संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,728 पहुं गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
Lockdown : अगस्त से भी पहले की तरह ट्रेन सेवाएं शुरू होने के आसार नहीं, रेलवे के इस फैसले से मिले संकेत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandamic ) से संक्रमित 4,930 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 531 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। पश्चिम बंगाल में मरीजों के ठीक होने की दर 62.58 प्रतिशत हो गई। मंगलवार तक राज्य में इस बीमारी से कुल 9,218 लोग ठीक हो चुके हैं।

Home / Political / West Bengal : कोरोना से विधायक तमोनाश घोष की मौत, CM ममता ने कहा – बेहद दुखद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो