scriptAAP ने गृह मंत्रालय से कहा- आप कौन होते हैं जांच रद्द करने वाले | Who are you to cancel inquiry, AAP shuns home ministry | Patrika News
राजनीति

AAP ने गृह मंत्रालय से कहा- आप कौन होते हैं जांच रद्द करने वाले

केजरीवाल सरकार ने कहा, नहीं बंद होगी 2002 भ्रष्टाचार घोटाला मामले में जांच,

Aug 26, 2015 / 03:27 pm

सुभेश शर्मा

Manish Sisodia

Manish Sisodia

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि वो 2002 भ्रष्टाचार घोटाला मामले में जांच बंद नहीं करेगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, गृह मंत्रालय ने जांच को अवैध बताया है, वो कोर्ट जा सकता है। आप सरकार के इस बयान के बाद एक बार फिर उपराज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल के बीच टसल पैदा हो गई है। पिछले हफ्ते जंग ने केजरीवाल को एक खत के जरिए शिकायत भेजी थी।

खत में कहा गया था कि, सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच के लिए आप सरकार द्वारा बनाए गए जांच आयोग को गृह मंत्रालय ने अवैध घोषित किया है और आदेश रद्द कर दिया है। सिसोदिया ने कहा है कि उनकी जांच को कोर्ट रद्द कर सकता है गृह मंत्रालय अकेला ऐसा नहीं कर सकता। सीएम केजरीवाल ने तर्क दिया है कि इस तरह के मामले ये साबित करते हैं कि उपराज्यपाल केंद्र के एजेंट के रूप में काम करते हैं।

एलजी को लिखी अपनी खत में डिप्टी सीएम ने कहा कि, गृह मंत्रालय न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा है, जो खतरनाक है। साथ ही एलजी से ये भी कहा गया है कि आप गृह मंत्रालय को सूचित कर दें कि अगर वो संतुष्ट न हो, तो कोर्ट चले जाए।

Home / Political / AAP ने गृह मंत्रालय से कहा- आप कौन होते हैं जांच रद्द करने वाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो