scriptआज भारतीय बाजार में दस्तक देगी मारुति की अपडेटेड S-Cross SUV, मिलेंगे ये खास फीचर्स | 2017 Maruti S-Cross Updeted SUV launch on Septmber 28 | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

आज भारतीय बाजार में दस्तक देगी मारुति की अपडेटेड S-Cross SUV, मिलेंगे ये खास फीचर्स

आॅटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी 28 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी एस—क्रॉस के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।

Sep 28, 2017 / 04:27 pm

कमल राजपूत

Maruti S-Cross
मारुति सुजुकी की जिस कार का काफी समय से इतंजार किया जा रहा था आज वो पूरा होने जा रहा है। जी हां मारुति अपनी लोकप्रिय एसयूवी एस—क्रॉस को अपडेटेड वर्जन को आज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी है। इसका बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया है। इसकी बुकिंग कंपनी के नेक्सा शोरूम पर शुरू की गई है।
आपको बता दें कंपनी ने S-Cross को सबसे पहले अगस्त 2015 में लॉन्च किया था, उसी साल कंपनी ने अपनी नई शोरूम चेन नेक्सा को भी शुरू किया था और नेक्सा से सबसे पहले S-Cross को ही उतारा गया था। अब तक मारुति की तरफ से कुल 53,000 S-Cross गाडियां डोमेस्टिक मार्केट में बेची जा चुकी हैं जबकि 4,600 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया गया है।
मारुति S-Cross की आने वाले अपडेटेड मॉडल को कंपनी ने साल 2016 में यूरोप में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि मारुति ने एस क्रॉस के फेसलिफ्ट अवतार में कई अहम बदलाव किए है, जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे।2017 मारुति एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल में कार का फ्रंट फेस चेंज किया गया है, साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल को पहले की तुलना में बोल्ड किया गया है।
इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप को पहले का जैसा ही रखा गया है यानि इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन इसके टेललैंप क्लस्टर को दोबारा से डिजाइन किया गया है। नई एस क्रॉस में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो कि ऐंड्रॉयड आॅटो और ऐपल कारप्ले सिस्टम को सपॉर्ट करता है।
मारुति की यह लोकप्रिय कार ग्राहकों को केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार 1.3 और 1.6 डीजल इंजन के साथ आएगी। 1.3 वाला वेरिएंट में 1248 cc का इंजन लगा है, जो 4000 RPM पर 89 bhp पॉवर जनरेट करता है जबकि 1.6 वर्जन में 1598 cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो 3750 RPM पर 118 bhp की अधिकतम पॉवर प्रदान करता है।
मारुति सुजुकी की नई एस क्रॉस को पांच अलग—अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए मॉडल की कीमत को आउट नहीं किया है लेकिन इतना जरूर तय है कि नया वेरिएंट पहले वाले मॉडल की तुलना में 20 से 30 हजार रुपत तक महंगा आएगा। मौजूदा एस क्रॉस की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपए से 11.66 लाख रुपए के बीच में है। मारुति इस नई कार का मुकाबला बाजार में रेनॉ डस्टर, ह्यूंदैई क्रेटा और निसान टैरेनो जैसी कारों से होगा।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / आज भारतीय बाजार में दस्तक देगी मारुति की अपडेटेड S-Cross SUV, मिलेंगे ये खास फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो