scriptसुजुकी ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो 2017 में अपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट से पर्दा उठाया | 2018 Suzuki Swift Sport breaks cover at Frankfurt Motor Show | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

सुजुकी ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो 2017 में अपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट से पर्दा उठाया

जर्मनी में आयोजित किए जा रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान कार मेकर कंपनी सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट स्पोर्ट कार से पर्दा उठाया है

Sep 14, 2017 / 03:48 pm

कमल राजपूत

Swift sport
जर्मनी में आयोजित किए जा रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान कार मेकर कंपनी सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट स्पोर्ट कार से पर्दा उठाया है। बता दें यह रेग्यूलर स्विफ्ट का हाइ-परफॉर्मेंस वर्जन है। इस कार को हियरटेक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर रेग्यूलर स्विफ्ट, इग्निस भी बनी है। इस कार को भारत में अगले साल आयोजित होने वाले दिल्ली आॅटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।
सुजुकी की इस कार के इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई स्विफ्ट स्पोर्ट में 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140 पीएस की पॉवर के साथ—साथ 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। नए मॉडल में पॉवर पुराने मॉडल की तुलना में 5 पीएस अधिक है। नई स्विफ्ट स्पोर्ट का वजन 970 किलोग्राम है।
वहीं हम बात करें 2018 स्विफ्ट स्पोर्ट में दिए गए फीचर्स की तो इस कार में नई ग्रिल, कार्बन-फाइबर फिनिशिंग के साथ दी गई है। इसमें नया बंपर, फ्रंट लिप स्पॉइलर, साइड स्कर्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमे पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप लगा है। राइडिंग के लिए इसमें 17 इंच के मशीन-कट अलॉय व्हील्स लगाए गए है।
2018 स्विफ्ट स्पोर्ट के केबिन को भी स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है। वहीं इसमें हम जगह—जगह रेड हाइलाइटर देख सकते है। मौजूदा मॉडल की तरह नई स्विफ्ट स्पोर्ट में भी सेमी-बकेट सीटें दी गई हैं। इस में नई स्विफ्ट वाला फ्लैट-बोटम स्टीयिरंग व्हील लगा है, जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा। बता दें यही स्टीयरिंग व्हील मारूति सुज़ुकी डिजायर दी गई है।
इससे पहले दुनियाभर की जानी मानी आॅटोमोबाइल कंपनी BMW ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो में अपने नए कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है। इस शो में BMW ने एक इलेक्ट्रिक कार BMW i Vision Dynamics को पेश किया है। आपको बता दें बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स चार दरवाजों वाला ग्रेन कूपे है और इस कार को आई 3 और 8 के बीच रखा गया है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / सुजुकी ने फ्रेंकफर्ट मोटर शो 2017 में अपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट से पर्दा उठाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो