scriptAfter being fired Mercedes employee wrecks 50 new cars at factory | मर्सडीज ने किया फायर तो गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री में रखी 50 कारें ठोकीं | Patrika News

मर्सडीज ने किया फायर तो गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री में रखी 50 कारें ठोकीं

Published: Jan 04, 2021 08:27:15 pm

  • नए साल से पहले मर्सडीज ने कर्मचारी को कर दिया था फायर।
  • गुस्साए कर्मचारी ने एक निर्माण वाहन से बर्बाद कर दीं 50 वैन।
  • उत्तर पश्चिम स्पेन में डेमलर की दूसरी सबसे बड़ी वैन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है।

After being fired Mercedes employee wrecks 50 new cars at factory
After being fired Mercedes employee wrecks 50 new cars at factory
मैड्रिड। स्पेन के विटोरिया प्लांट में मर्सिडीज बनाने वाले डेमलर के एक कर्मचारी के लिए शायद ही इस नए साल की शुरुआत अच्छी रही हो और शायद ही यह कंपनी के लिए भी। क्योंकि वर्ष 2020 के आखिरी दिन काम से कथित तौर पर निकाल दिए जाने के बाद इस कर्मचारी ने प्लांट में करीब 50 वैनों को बर्बाद कर दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.