scriptसंजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर, चलाते हैं करोड़ों की ये धमाकेदार कारें | Ranbir Kapoor Luxury Car Collection | Patrika News
ऑटोमोबाइल

संजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर, चलाते हैं करोड़ों की ये धमाकेदार कारें

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फिल्मों के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का भी खासा शौक है। हम रणबीर की उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो उनके गैराज में खड़ी हैं।

नई दिल्लीJun 02, 2018 / 11:28 am

Sajan Chauhan

Ranbir Kapoor

संजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर, चलाते हैं करोड़ों की ये धमाकेदार कारें

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक-संजू (Sanju) में संजय दत्त के किरदार में नजर आने वाले हैं। संजू मूवी के टीजर और ट्रेलर से पता चल रहा है कि रणबीर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और ये फिल्म 29, जून 2018 को रिलीज होगी। रणबीर एक्टिंग में मास्टर हैं इस बात में तो कोई शक नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर को फिल्मों के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का भी खासा शौक है। आज हम आपको रणबीर कपूर की उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो उनके गैराज में खड़ी हैं।

ऑडी आर8 (Audi R8)
ऑडी आर8 में 8 सिलेंडर वाला वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 430 बीएचपी की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इस कार की अधिकतम रफ्तार 300 किमी प्रति घंटा है। वहीं ये कार सिर्फ 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport)
रेंज रोवर स्पोर्ट में 5 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 510 बीएचपी की पीक पावर और 625 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। ये लग्जरी एसयूवी सिर्फ 6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इस एसयूवी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है

ऑडी ए8 एल डब्ल्यू12 (Audi A8 L W12)
ऑडी ए8 एल डब्ल्यू12 में 6.3 लीटर का डब्ल्यू12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 500 बीएचपी की पावर और 625 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

मर्सिडीज-बेंज जी360 एएमजी (Mercedes Benz G63 AMG)
मर्सिडीज-बेंज जी360 एएमजी में 5.5 लीटर वी8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 544 बीएचपी का पीक पावर और 760 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये लग्जरी एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इस एसयूवी की अधिकतम रफ्तार 210 किमी प्रति घंटा है।

Home / Automobile / संजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर, चलाते हैं करोड़ों की ये धमाकेदार कारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो