scriptयह बाइक एक लीटर फ्यूल में चलती है 95 किलोमीटर, जानें कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में | TVS Sport Motorcycle run 95km in one liter fuel know best mileage bike | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

यह बाइक एक लीटर फ्यूल में चलती है 95 किलोमीटर, जानें कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में

Bajaj CT 100 बाइक की गिनती भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स में होती है। इस साल बजाज ने इस बाइक को कई नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है

Dec 20, 2017 / 10:23 am

कमल राजपूत

TVS Sport Motorcycle
हमारे देश में लोग बाइक खरीदते समय उसका माइलेज का ध्यान जरूर रखते है। तो क्या आप इसे बाइक के बारे में जानना चाहेगें। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कुछ बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की श्रेणी में टीवीएस की स्पोर्ट बाइक का नाम आता है। इस बाइक की कीमत 37,302 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। इसमें 100सीसी का इंजन लगा है। टीवीएस की यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Bajaj CT 100
Bajaj CT 100 बाइक की गिनती भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स में होती है। इस साल बजाज ने इस बाइक को कई नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 34,035 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। इसमें 99.27 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.1 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 89 kmpl का माइलेज निकालने में सक्षम है।
Bajaj Platina ComforTec
साल 2017 में बजाज प्लेटिना Comfortec को एलईडी DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 46,656 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 100 सीसी-150 सीसी सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसमें LED DRL का फीचर दिया गया है। इसमें 102cc एयर कूल्ड सिगंल सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक 104 kmpl का माइलेज देनें में सक्षम है।
TVS StaR City Plus
टीवीएस की स्टार सिटी प्लस अच्छा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 109 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.3 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। TVS StaR City Plus की कीमत 47,778 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। यह बाइक 86 kmpl का माइलेज देती है।
Honda Dream Neo
भारत में शानदार माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में होंडा की बाइक्स का भी नाम आता है। होंडा की Dream Neo मोटरसाइकिल एक लीटर फ्यूल में 84 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.25 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / यह बाइक एक लीटर फ्यूल में चलती है 95 किलोमीटर, जानें कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो