scriptcorona update – दूसरी डोज में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पार | 100 percent mark crossed in second dose | Patrika News
प्रतापगढ़

corona update – दूसरी डोज में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पार

corona update – जिले में कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम डोज के साथ ही दूसरी डोज में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।

प्रतापगढ़Jan 21, 2022 / 08:09 am

Devishankar Suthar

corona update - दूसरी डोज में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पार

corona update – दूसरी डोज में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पार

corona update –
जिले में कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम डोज के साथ ही दूसरी डोज में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों में जिले में पहली डोज में 102 प्रतिशत और दूसरी डोज में 101 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो गया है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से अब बच्चों को टीके लगाने पर फोकस है। इसके साथ ही बूस्टर डोज का भी प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि लक्ष्य के आधार पर पहली डोज का प्रतिशत 102 से पार हो गया है। जबकि दूसरी डोज का लक्ष्य भी 101 प्रतिशत से पार हो गया है। इसके बाद भी जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गए है। उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाई हुई है। जो अपने क्षेत्र में टीकाकरण में लगी हुई है। वहीं विभाग का फोकस अब बच्चों के टीके लगाने और बूस्टर डोज पर बना हुआ है।
अरनोद. गत दिनों से जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग सतर्क है। यहां विभाग की ओर से सैंपलिंग की जा रही है। इसके साथ ही टीकाकरण की भी गति अधिक है। अभी तक इस माह में 20 दिन में विभाग की ओर से 1640 सैंपल लिया जा चुके है।
इसमें से अब तक 19 पॉजिटिव आए है। वहीं बच्चों में टीकाकरण का प्रतिशत भी अधिक है। जो 90 प्रतिशत है। खंड स्तरीय टीम में बीसीएमएचओ डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, कोविड इंजार्च परमेश्वरसिंह, खंड प्रबंधक इमरान बेग, ऑपरेटर हेमंत कसोदनिया, आशा कॉर्डिनेटर मनीष त्रिवेदी, सेंपल इंजार्च राजेन्द्र आर्य, राजेश प्रजापत आदि कार्य में जुटे हुए है।
धमोतर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रधानाचार्य रामअवतार मीणा ने बताया कि विद्यालय के 15 से 18 की उम्र के बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर टीके लगाए जा रहे है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। यहां विद्यालय में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत टीके लगाए जा चुके है।
जिले में यह है सैकंड डोज की स्थिति
ब्लॉक लक्ष्य वैक्सीनेशन प्रतिशत
अरनोद 102877 105071 102
छोटीसादड़ी 99217 97174 97
धरियावद 140135 145648 103
पीपलखूंट 114007 121431 106
प्रतापगढ़ (ग्रामीण) 148173 149780 101
प्रतापगढ़ (शहरी) 47652 42177 88
कुल 652061 661281 101
(आंकड़े चिकित्सा विभाग के अनुसार, 20 जनवरी तक)

एक हजार के पास पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
प्रतापगढ़. जिले में कोरेाना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। शहर समेत जिले में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और कोर्ट परिसर में भी कारोना संक्रमण बढ़ता जा रह है। हालात यह है कि अब रोजाना के मरीज सौ से बढकऱ दो सौ के पास पहुंच गया है। वहीं संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से रोजाना की सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। जिले में अब रोजाना ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। जिससे चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है। सभी जगह सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। जिले में गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में 198 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि कुल 958 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टीव हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 958 कोरोना के पॉजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतापगढ़ शहर में 44, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 32, अरनोद में 7, धरियावद में 38, पीपलखूंट में 10 व छोटीसादड़ी में 67 केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि 116 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में 21 दिसंबर से अब तक 1373 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है।

Home / Pratapgarh / corona update – दूसरी डोज में सौ प्रतिशत का आंकड़ा पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो