scriptराजस्थान में यहां महाशिवरात्रि मेला बजट के 15 लाख रूपये पुलवामा शहीद परिवारों के नाम | 15 lakh rupees of Mahashivratri fair budget for Pulwama martyr | Patrika News
प्रतापगढ़

राजस्थान में यहां महाशिवरात्रि मेला बजट के 15 लाख रूपये पुलवामा शहीद परिवारों के नाम

-पांच की जगह एक दिन का ही होगा मेला-शोभायात्रा और देशभक्ति संध्या का ही होगा आयोजन

प्रतापगढ़Feb 20, 2019 / 06:49 pm

abdul bari

प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़ नगरपरिषद की ओर से आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेला बजट की 15 लाख रुपए की राशि इस बार पुलवामा शहीदों के नाम की गई है। नगर परिषद की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन कर यह ऐतिहासिक निर्णय किया गया।
शहीदों के 6 परिवारों को आर्थिक सहायता

बैठक में निर्णय किया गया कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि स्वरूप इस वर्ष महाशिवरात्रि मेले का आयोजन मात्र एक दिन किया जाएगा। इसमें भी केवल देशभक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के वीर शहीदों के 6 परिवारों को आर्थिक सहायता के रुप में प्रति परिवार ढाई लाख मिलाकर कुल 15 लाख की राशि दी जाएगी।
शहीद परिवारों को यह आर्थिक सहायता राशि राशि एफडीआर के रुप में सौंपी जाएगी। नगरपरिषद पार्षदों एवं अधिकारियों की एक टीम राजस्थान के शहीद हुए 6 वीर जवानों के परिवारों के घर जाकर संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि की एफडीआर सौंपेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो