scriptएमपी के बनी में हुआ 41 यूनिट रक्तदान | 41 units of blood donated in MP's bunny | Patrika News
प्रतापगढ़

एमपी के बनी में हुआ 41 यूनिट रक्तदान

प्रतापगढ़। अरनोद. निकटवमर्ती एमपी के बनी गांव में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां अरनोद युवा टीम और टीम जीवनदाता मन्दसौर की टीम ने रक्तदान किया। जिसमें 41 यूनिट रक्तदान हुआ।

प्रतापगढ़Sep 16, 2021 / 08:01 am

Devishankar Suthar

एमपी के बनी में हुआ 41 यूनिट रक्तदान

एमपी के बनी में हुआ 41 यूनिट रक्तदान


प्रतापगढ़। अरनोद. निकटवमर्ती एमपी के बनी गांव में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां अरनोद युवा टीम और टीम जीवनदाता मन्दसौर की टीम ने रक्तदान किया। जिसमें 41 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री टीम जीवनदाता टीम के सदस्य गणपतसिंह आंजना, प्रभुलाल धाकड़, शांतिलाल, नंदलाल माली, प्रहलाद आदि थे। दीपक प्रतापत ने बताया कि रक्त संग्रहित डॉक्टर ओमप्रकाश पाटीदार, कीर्तिसिंह, मधु नामदेव, नरेंद्रकुमार, संगीता मीणा, मंजुला पंवार, आंनद गुर्जर आदि ने किया।
=-=-=—= जिला अस्पताल जाकर किया रक्तदान
छोटीसादड़ी. एक मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर छोटीसादड़ी के व्यक्ति ने प्रतापगढ़ जाकर जिला अस्पताल में रक्तदान किया। जानकारी अनुसार छोटीसादड़ी निवासी पुष्पा को एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर पुखराज तेली ने छोटीसादड़ी से पचास किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।
…….
ठेकाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
अरनोद/चूपना. अरनोद तहसील से जुड़े जीएसएस ठेका कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि जीएसएस ठेका कर्मचारियों ने करीब 5 माह का भुगतान नहीं दिया गया। गत पांच माह का भुगतान एक साथ करने मांग की व सुरक्षा उपकरण व आईडी कार्ड भी जारी नहीं की गई है। इसके साथ ही पीएफ के बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई। पहले भी निगम के अधिकारियों को अवगत करााया गया है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।

कवि सम्मेलन का आयोजन
प्रतापगढ़.
हिन्दी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद व कवि संगम प्रतापगढ के संयुक्त तत्वावधान में आओं मातृ भाषा का गुणगान करें…..काव्य गोष्ठी मयूर इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि विशाल सालवी, आशा टांक, वरिष्ठ साहित्यकार चांदमल चन्द्रेश, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी एवं सूरेश सूरज रहे। संस्था प्रधान कुंवर प्रताप ने कविता पढ़ी। मोहन अकेला, राजेश रणबांकुरा, हरिओम हरपल, धनपाल धमाका, लोकेन्द्र सिंह, भंवरलाल भंवर, कैलाश राव, अजगर अली बोहरा, राजेन्द्र जोशी, विजय सिंह विद्रोही, उदित कुमावत, मनिष त्रिवेदी, सुरेन्द्र सुमन ने कविता पाठ किया।
=—=
संभाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता हुई
छोटीसादड़ी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सत्याग्रह सप्ताह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर हरीश आंजना स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम कविता माली, द्वितीय ममता मीणा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशी जाटव, द्वितीय दिव्यांशी सोनी, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी जटिया एवं द्वितीय भावना हरिजन रही।
=–=-=

Home / Pratapgarh / एमपी के बनी में हुआ 41 यूनिट रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो