scriptछोटीसादड़ी में हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर ५५५ यूनिट रक्तदान | 555 units of blood donation on the death anniversary of Harish Anjana | Patrika News
प्रतापगढ़

छोटीसादड़ी में हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर ५५५ यूनिट रक्तदान

जिले के छोटीसादड़ी हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्व हरीश आंजना की दसवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को छोटीसादड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ५५५ यूनिट का रक्तदान किया गया।

प्रतापगढ़Nov 22, 2019 / 07:12 pm

Devishankar Suthar

छोटीसादड़ी में हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर ५५५ यूनिट रक्तदान

छोटीसादड़ी में हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर ५५५ यूनिट रक्तदान


छोटीसादड़ी में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
राजस्थान सरकार के आयोजना एवं जनशक्ति राज्य मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव पहुंचे केसुन्दा
प्रतापगढ़
जिले के छोटीसादड़ी हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्व हरीश आंजना की दसवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को छोटीसादड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ५५५ यूनिट का रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़ सहित समीपस्थ राज्य मध्यप्रदेश के नीमच एवं मंदसौर जिले से आए लोगों ने रक्तदान करने की होड़ दिखाई दी।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पुत्र हरीश आंजना की दसवीं पुण्य तिथि के मौके पर राजस्थान सरकार के आयोजना एवं जनशक्ति राज्य मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव सहकारिता मंत्री आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा पंहुचे। जहां उन्होंने हरीश आंजना को श्रध्दाजंलि अर्पित की। श्री हरिशेश्वर महोदव मंदिर पर पूजा-अर्चना की एवं परिवारजों से मुलाकात की। केबीनेट मंत्री आंजना एवं राज्य मंत्री यादव छोटीसादड़ी स्थित उदय निवास पर रक्तदान शिविर में पहुंचे। जहां उन्होनें अपने अनुज व पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, महन्त श्री रामसेवक महाराज एवं परिवारजनों के साथ हरीश आंजना की चित्र प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर पूरण आंजना, भरत आंजना, विक्रम आंजना, चन्द्रेश आंजना, बलवीर आंजना, मनोहरसिंह आंजना, अजीत जायसवाल, गोपाल नरेड़ी, प्रभु पटेल, मितेश चौधरी, चेनाराम चौधरी, डॉ नरसिंह चौधरी सांचौर, पूर्व नपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ओमप्रकाश ओझा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, महामंत्री गोपाल आंजना, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खटीक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा, कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह मीणा, पूर्व नपा अध्यक्ष नीमच रघुराजसिंह चौरडिय़ा, अमृतलाल बंडी, नेमीचन्द चपलोत, जावद पालिका अध्यक्ष सारिका भूपेन्द्र बोहरा, बड़ी सादड़ी नपाध्यक्ष दिलीप चौधरी, छोटीसादड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, घनश्याम आंजना, गोवर्धलाल आंजना, सरपंच बाबूलाल धाकड़ समेत कई लोग मौजूद थे।
शिविर में स्वतन्त्र भक्तिधाम कारुण्डा चौराहा के महन्त श्री रामसेवक महाराज विशेष रुप से सम्मिलित हुए। भंवर माता मंदिर मार्ग पर स्थित उदय निवास स्थल पर प्रात: 8 बजे से देर शाम तक चला। शिविर में युवाओं सहित कुल 555 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में सत्येन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में रेडक्रास सोसायटी नीमच की टीम ने 180 यूनिट, डॉ. ओपी दायमा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की टीम ने 134 यूनिट एवं डॉ. भागचन्द के निर्देशन में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की टीम ने 127 यूनिट एवं सांवलियाजी जिला चिकित्सालय चित्तौडग़ढ की टीम ने 114 यूनिट रक्त सग्रहण किया। गौरतलब है कि रक्त संग्रहण टीमों की भण्डारण क्षमता पूरी हो जाने के कारण से लगभग 115 से अधिक रक्तदाता रक्तदान से वंचित रह गए। हरीश आंजना महाविद्यालय की ओर से रक्तदान जागरुकता रैली निकाली।
इस मौके पर निम्बाहेड़ा के चेतक एन्टरप्राजेज, यूबी रोड़ लाइन्स, सर्वोदय माईनिंग, सर्वोदय एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड, सर्वोदय पॉलिमर्स प्रालि, आंजना माईन्स एण्ड मिनरल्स, चेतक जाम्बिया लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने श्रध्दा सुमन अर्पित किए।

Home / Pratapgarh / छोटीसादड़ी में हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर ५५५ यूनिट रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो