scriptप्रतापगढ़ में गत वर्ष हुआ था 67 हजार भेड़ों का निष्क्रमण | 67 thousand sheeps were tramistted last year | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में गत वर्ष हुआ था 67 हजार भेड़ों का निष्क्रमण

जिला स्तरीय भेड़ निष्क्रमण समिति की बैठक

प्रतापगढ़Jun 13, 2019 / 01:13 pm

Ram Sharma

pratapgarh

प्रतापगढ़ में गत वर्ष हुआ था 67 हजार भेड़ों का निष्क्रमण


प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले से होने वाले भेड़ निष्क्रमण के दौरान आवश्यक दवाइयां आदि को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय भेड़ निष्क्रमण समिति की बैठक आयोजित हुई। निष्क्रमण कार्य के लिए चार चेक पोस्ट एवं दो अस्थाई चेक पोस्ट की स्थापित की गई है। जिले में 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक भेड़ निष्क्रमण होगा। उन्होंने बताया कि छोटीसादड़ी, अरनोद, प्रतापगढ़ एवं पीपलखूंट में स्थाई एवं पिपलीया व कुल्मीपुरा में भेड़ निष्क्रमण कार्य के लिए अस्थाई चेक पोस्ट स्थापित की गई है। प्रतापगढ़ जिले में भेड़ों निष्क्रमण मार्ग चित्तौडग़ढ़ जिले से प्रवेश कर छोटीसादड़ी होते हुए स्थापित चेक पोस्ट मार्ग से गुजरते हैं। वर्ष 2018 -19 में 6 7 हजार 142 भेड़ों का निष्क्रमण हुआ। आंकड़ों के अनुसार कुल 6 9 हजार 6 44 पशुओं को निष्क्रमण गत वर्ष हुआ। उनमें भेड़ों की सर्वाधिक संख्या के बाद 951 ऊंट, 1471 बकरी, 295 रेवड़ एवं 46 दंग का निष्क्रमण हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.वीसी गर्ग, सहायक उपवन संरक्षक सुबोध राजपूत एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. लालमणी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलक्टर ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
प्रतापगढ़ ञ्च पत्रिका. जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया एवं बंदियों से बातचीत की एवं उनकी समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने जिला कारागृह में पेयजल व्यवस्था एवं दो बंदियों के प्रार्थना पत्र लिखवाकर प्रेषित करवाने के निर्देश जेल प्रभारी को दिए।

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में गत वर्ष हुआ था 67 हजार भेड़ों का निष्क्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो