scriptदादी दादी की याद में इस शख्स ने कर दिए करोड़ों रुपए खर्च | a businessman build hostel in memory of his grand father mother | Patrika News
प्रतापगढ़

दादी दादी की याद में इस शख्स ने कर दिए करोड़ों रुपए खर्च

नवनिर्मित कौशल विकास छात्रावास (skill development hostel)का लोकार्पण(pratapgarh news in hindi)

प्रतापगढ़Jul 08, 2019 / 01:28 pm

Ram Sharma

pratapgarh

दादी दादी की याद में इस शख्स ने कर दिए करोड़ों रुपए खर्च


प्रतापगढ़. भामाशाह संजीव जवेरी ने अपने दादा-दादी और माता-पिता की याद स्थायी बनाए रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। जवेरी ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से शहर के बांसवाड़ा रोड पर आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज कौशल विकास केंद्र व छात्रावास निर्माण कराया। इसका उद्घाटन रविवार को हुआ। छात्रावास के संचालन का जिम्मा राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के पास रहेगा। भामाशाह कांतिलाल, शांतिलाल जवेरी परिवार की ओर से नवनिर्मित भवन को प्रतापगढ़ जनजाति छात्रों के लिए समर्पित किया गया। इस मौके पर बांवाड़ा के रामचन्द्र के सान्निध्य में पूजन का आयोजन किया गया। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र खराडी ने कहा कि वनवासियों के लिए श्रेष्ठ कार्य का संकल्प लेकर के सभी समाज को साथ लेकर नया आयाम स्थापित कर रहा है। अध्यक्षता संजीव जवेरी भामाशाह ने की। उन्होंने अपने दादा-दादी, माता-पिता की स्मृति में भवन निर्मित कर एक करोड रुपए का जनजाति समाज के लिए शिक्षा, संस्कार छात्रों में आए यह संकल्प लेकर समर्पित किया। मुख्य वक्ता गुणवंतसिंह कोठारी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि देश की आजादी में भील मीणा गरासिया ने महाराणा प्रताप के लिए जो आहुति दी, उसे भुलाया नहीं जा सकता। महाराणा प्रताप के समय भामाशाह आगे आया है, आज जनजाति समाज के लिए जवेरी समाज ने जो दान दिया है वह श्रेष्ठतम कार्य किया है। मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी सांसद ने कहा कि विचारों के कारण ही आज मकान बिजली, गैस, दूरदराज तक अंतिम छोर तक पहुंचते हैं। नवोदय विद्यालय, स्वामी विवेकानंद विद्यालय व कौशल विकास केंद्र शुरू होना विकास की सीढ़ी है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री भगवान सहाय, प्रदेश संगठन मंत्री विजय कुमार, महामंत्री गोपाल कुमावत, मंत्री सुंदरलाल कटारिया, सह संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी, प्रांतीय सह छात्रावास प्रमुख नरेंद्र कुमार, प्रांतीय सह खेल प्रमुख हररतन डामोर, जिलाध्यक्ष तुलसीराम मीणा, जिला मंत्री पृथ्वीराज मीना, घनश्याम शर्मा समेत जिला, तहसील के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रतापगढ़. शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी की समस्या बनी हुई है। नियमित सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं। जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने समस्या समाधान की मांग
की है।

Home / Pratapgarh / दादी दादी की याद में इस शख्स ने कर दिए करोड़ों रुपए खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो